Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
हरिद्वार, 30 दिसंबर (हि.स.)। राजाजी टाइगर रिजर्व के लिए यह वर्ष पर्यटन के लिहाज से अब तक बेहतर रहा है। यहां पहुंचने वाले पर्यटकों को, हाथी, गुलदार के साथ बाघों की लगातार साइटिंग हो रही है। पहले चीला रेंज में ही सैलानी बाघों के दीदार कर पाते थे। पर अब मोतीचूर रेंज में भी लगातार सैलानियों को बाघों के दीदार हो रहे हैं। वहीं सोमवार देर शाम एक बार फिर सफारी मार्ग पर सैलानियों को बाघ दिखा। बाघ देखते ही वे उत्साहित नजर आये। इस दौरान पर्यटकों ने उसका वीडियो भी कैमरे में कैद कर लिया।
गौरतलब है कि मोतीचूर रेंज में बाघों का सफलता पूर्वक ट्रांसलोकेशन किया जा रहा है। बेहतर मॉनिटरिंग के चलते अब यह रेंज बाघों के संरक्षण के लिए विख्यात हो रही है। अब बड़ी संख्या में सैलानी भी यहां पहुंचने लगे हैं।
नव वर्ष पर रेड अलर्ट, चप्पे-चप्पे पर वन कर्मी तैनात : नव वर्ष को देखते हुए इस बार भी पार्क में रेड अलर्ट घोषित किया गया है। पार्क की सभी रेंजों में वन कर्मी दिन रात गश्त कर रहे हैं। हर साल नववर्ष पर वन क्षेत्रों में असामाजिक तत्वों द्वारा हुड़दंग मचाने की आशंका बनी रहती है। जश्न की आड़ में हुड़दंग मचाने वाले वन क्षेत्रों में प्रवेश की ताक में रहते हैं। इसको देखते हुए सभी रेंजों में वनकर्मियों की छुट्टियां भी निरस्त कर दी गयी है।
राजाजी टाइगर रिजर्व के निदेशक कोको रोजे ने बताया कि मोतीचूर रेंज में बाघों का लगातार दिखना बेहतर संकेत है, नव वर्ष पर पर्यटकों का स्वागत है, साथ ही नव वर्ष पर रेड अलर्ट घोषित कर नियमित पेट्रोलिंग के आदेश दिए गए हैं। उन्होंने कहा कि हुड़दंग मचाने वालों के खिलाफ भी कठोर कार्रवाई की जाएगी।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / डॉ.रजनीकांत शुक्ला