बाबा भैड़ देवस्थान पर सोमवती अमावस्या बाबा भैड़ मेला संपन्न
जम्मू, 30 दिसंबर (हि.स.)। सोमवार को ब्लॉक नगरोटा के बाबा भैड़ देवस्थान पर एक दिवसीय सोमवती अमावस्या बाबा भैड़ मेला संपन्न हुआ, जिसमें जम्मू और पड़ोसी राज्यों से बड़ी संख्या में तीर्थयात्री शामिल हुए। उपस्थित लोगों में पूर्व डीसी बीएस जम्वाल, एनएमसी अ
बाबा भैड़ देवस्थान पर सोमवती अमावस्या बाबा भैड़ मेला संपन्न


जम्मू, 30 दिसंबर (हि.स.)। सोमवार को ब्लॉक नगरोटा के बाबा भैड़ देवस्थान पर एक दिवसीय सोमवती अमावस्या बाबा भैड़ मेला संपन्न हुआ, जिसमें जम्मू और पड़ोसी राज्यों से बड़ी संख्या में तीर्थयात्री शामिल हुए। उपस्थित लोगों में पूर्व डीसी बीएस जम्वाल, एनएमसी अध्यक्ष सुभाष शास्त्री, अंतरराष्ट्रीय ताइक्वांडो कोच अतुल पंगोत्रा, बाबा भैड़ देवस्थान ट्रस्ट के अध्यक्ष बलवंत सिंह, महासचिव रमेश शर्मा और अन्य प्रमुख व्यक्तित्व जैसे ओमप्रकाश शर्मा, कृपाल सिंह और गिरधारी लाल शामिल थे।

इन तीर्थयात्रियों ने कार्यक्रम के दौरान बाबा जी का आशीर्वाद लिया। मेले में धार्मिक विद्वानों द्वारा हवन किया गया और चेला जोगिंदर सिंह आदि अन्य ने वैदिक मंत्रों का जाप किया। मेले के महत्वपूर्ण अनुष्ठानों में से एक बाबा जी के चेलों द्वारा की जाने वाली औपचारिक यात्रा थी। हालांकि, तीर्थयात्रियों ने स्वच्छ पेयजल की कमी और मंदिर तक जाने वाली सड़क की खराब स्थिति के बारे में चिंता व्यक्त की। विशेष रूप से पीने योग्य पानी की स्थिति गंभीर बनी हुई है।

ट्रस्ट ने बार-बार इन मुद्दों को सरकार के ध्यान में लाया है तथा अनुरोध किया है कि तीर्थयात्रियों की चिंताओं का समाधान किया जाए।

हिन्दुस्थान समाचार / राहुल शर्मा