Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
इटानगर, 30 दिसंबर (हि.स.)। राज्य में नए साल के जश्न के दौरान बड़े पैमाने पर होने वाले दुर्घटना के मामलों के मद्देनजर अरुणाचल प्रदेश राजधानी परिसर यातायात पुलिस ने सुरक्षित नए साल के जश्न की थीम के साथ एक विशेष जागरूकता अभियान आरंभ किया है।
आज राजधानी क्षेत्र नाहरलागुन में अपने विशेष अभियान के बारे में बताते हुए नाहरलागुन यातायात पुलिस उपमंडलीय अधिकारी ऋषि लागडो ने बताया कि इस अभियान के माध्यम से वे राजधानी क्षेत्र में एक सुरक्षित नए साल का जश्न सुनिश्चित करने पर ध्यान केंद्रित कर रहे हैं।
उन्होंने कहा कि हम शराब पीकर गाड़ी न चलाने, धीमी गति से गाड़ी चलाने और हेलमेट और सीटबेल्ट के अनिवार्य उपयोग जैसे प्रमुख सुरक्षा उपायों के बारे में जागरूकता पैदा करने की कोशिश कर रहे हैं।
साथ ही कहा कि विशेष रूप से हम उच्च जोखिम वाले क्षेत्रों में यातायात प्रबंधन को आसान बनाने के लिए राजधानी क्षेत्र के भीतर दुर्घटना संभावित क्षेत्रों में बैरिकेड्स लगा रहे हैं।
अंधेरे वाले स्थानों और दुर्घटना-संभावित क्षेत्रों पर कड़ी निगरानी रखी जाएगी, सुरक्षा के लिए रणनीतिक रूप से बैरिकेड लगाए जाएंगे। यह मिमिशन अगले 1 जनवरी तक चलेगा।
हिन्दुस्थान समाचार / तागू निन्गी