Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
नई दिल्ली, 30 दिसंबर (हि.स.)। स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड (सेल) को 2025 से 2026 जनवरी की अवधि के लिए ‘ग्रेट प्लेस टू वर्क’ (काम करने के लिए उत्कृष्ट स्थान) का प्रमाणपत्र मिला है। लगातार दूसरी बार वैश्विक मान्यता प्रदान किए जाने में कंपनी के अभिनव मानव संसाधन पहल का उल्लेख किया गया है।
इस्पात मंत्रालय ने सोमवार को जारी एक बयान में बताया कि स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड (सेल) को जनवरी 2025 से लेकर जनवरी 2026 तक के लिए ग्रेट प्लेस टू वर्क इंस्टीट्यूट, इंडिया द्वारा प्रतिष्ठित 'ग्रेट प्लेस टू वर्क' का दर्जा दिया गया है। सेल को दूसरी बार यह प्रमाणन मिला है। इससे पहले दिसंबर 2023 से दिसंबर 2024 तक के लिए उसे यह दर्जा दिया गया था। कंपनी ने लगातार दूसरी बार यह प्रमाणन हासिल किया है जो वैश्विक स्तर पर उसकी मान्यता और उसके मानव संसाधन विभाग की नवाचार पहल के प्रभाव को दर्शाता है।
सेल के अध्यक्ष अमरेंदु प्रकाश ने कहा कि सेल को लगातार ग्रेट प्लेस टू वर्क का दर्जा मिलना बड़ी उपलब्धि है, जो कार्यस्थल संस्कृति को बढ़ावा देने और आपसी विश्वास, सहयोग और कर्मचारी सशक्तिकरण पर आधारित सकारात्मक कर्मचारी माहौल प्रदान करने की निरंतर प्रतिबद्धता की पुष्टि करता है। यह प्रमाणन स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया समूह को और अधिक मेहनत कर आगे बढ़ने तथा और अधिक उपलब्धि हासिल करने के लिए प्रेरित करेगा।
उल्लेखनीय है कि ग्रेट प्लेस टू वर्क इंस्टीट्यूट एक वैश्विक संगठन है, जो कठोर मूल्यांकन प्रक्रिया अपनाकर नियोक्ताओं द्वारा उत्कृष्ट कर्मचारी तैयार करने को मान्यता प्रदान करता है। संस्थान ने व्यापक सर्वेक्षण में सेल के कर्मचारियों से सीधे फीडबैक के आधार पर सेल को यह दर्जा प्रदान किया है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / प्रजेश शंकर