Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
जबलपुर, 30 दिसंबर (हि.स.)। अंतराष्ट्रीय हिंदू परिषद राष्ट्रीय बजरंग दल द्वारा जबलपुर में यूट्यूबर,स्ट्रीमर और बिग बॉस ओटीटी का दूसरा सीजन जीतने के लिए जाने वाले सिद्धार्थ यादव उर्फ एल्विश यादव के कार्यक्रम का विरोध किया जा रहा है। जिसको लेकर संगठन ने कलेक्टर को ज्ञापन देकर रायल ओरबिट होटल के कार्यक्रम पर रोक लगाने की अपील की है।
संगठन के पदाधिकारी ने बताया कि 31 दिसंबर कि रात को तिलवाराघाट के समीप बने होटल रॉयल ओरबिट में होने जा रहे आयोजन में एलविश यादव को बुलाया जा रहा है जिसमे न्यू ईयर कि पार्टी के नाम पर बुक माय शो के ऐप के जरिए टेबल,कपल रूम बुक किये जा रहे है। इस पार्टी में बड़ी मात्रा में शराब परोसी जा सकती है, जबकि माँ नर्मदा के तट से लगे 5 किलोमीटर तक के दायरे में शराब बेचना प्रतिबंधित है। उसके बावजूद 31 दिसंबर कि रात में एलविश यादव को बुलाया जा रहा है जो कि रेव पार्टियों के लिए एवं सांपों के जहर कि सप्लाई केस में जेल जा चुका है। ऐसे व्यक्ति को संस्कारधानी में बुलाकर रॉयल ओरबिट होटल के संचालकों के द्वारा सनातन परंपरा का उल्लंघन किया जाएगा। पदाधिकारियों ने कहा कि माँ नर्मदा कि आस्था से खिलवाड़ न होने दिया जाए एवं जबलपुर शहर में हो रहे इस आयोजन पर रोक लगाई जाए नहीं तो इसका उग्र विरोध किया जाएगा।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / विलोक पाठक