Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
धमतरी, 30 दिसंबर (हि.स.)।जिले में राष्ट्रीय क्षय (टीबी) उन्मूलन कार्यक्रम के तहत निक्षय - निरामय छत्तीसगढ़ के लिए 100 दिवसीय पहचान एवं उपचार अभियान सात दिसंबर से शुरू किया गया है। यह अभियान 24 मार्च 2025 तक चलाया जाएगा। जिसमें टीबी, कुष्ठ, मलेरिया जांच व उपचार एवं वयोवृद्धों को देखभाल की सलाह दी जाएगी।
जिले के चारों ब्लाक और धमतरी शहर में अभियान को सफल बनाने में स्वास्थ्य विभाग लगा हुआ है। ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों में मितानिनों और स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं द्वारा घर-घर जाकर सर्वे कर टीबी के लक्षणों और जांच करवाने के लिए लोगों को जागरूक कर रहे हैं। ग्रामीण क्षेत्रों में दीवारों पर स्लोगन लिखकर टीबी बीमारी के प्रति लोगों को जागरूक कर रहे हैं। घरों के सामने सर्वे का नंबर और दिनांक भी लिखा जा रहा है। वहीं शहरी क्षेत्र में गाड़ियों में साउंड के माध्यम से टीबी जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है।
जिला कार्यक्रम समन्वयक आशीष वैष्णव ने बताया कि जिले सात दिसंबर से 100 दिवसीय निक्षय-निरामय छत्तीसगढ़ अभियान शुरू किया गया है। इसमें पांच साल पुराने टीबी मरीजों की, इनके संपर्क में आने वाले स्वजनों की, 60 साल से अधिक उम्र के वयोवृद्धों की, कुपोषित बच्चों की, मधुमेह वाले लोगों की, धूम्रपान और शराब का सेवन करने वालों सहित समूह वालों जगहों जेल, छात्रावास, रैनबसेरा आदि की टीबी जांच की जा रही है।अब तक स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा 302568 व्यक्तियों का सर्वे किया गया है। जिसमें उच्च जोखिम समूह के कुल 71624 एवं संभावित टीबी के कुल 1050 व्यक्तियों को चिन्हांकित किए है। उच्च जोखिम समूह के व्यक्तियों की टीबी जांच एक्स रे के माध्यम से की जाएगी। वहीं संभावित टीबी के मरीजों की जांच ट्रू नट मशीन द्वारा की जाएगी। इसके जांच रिपोर्ट के आधार पर इनका उपचार शुरू किया जाएगा। जिले को टीबी मुक्त बनाने में आम नागरिकों का सहयोग बहुत जरूरी है।
जिले के सभी शासकीय स्वास्थ्य संस्थाओं में टीबी की जांच, दवाई और उपचार पूरी तरह निशुल्क है। साथ ही निजी अस्पतालों से रेफर टीबी मरीजों का उपचार भी पूरी तरह निश्शुल्क किया जा रहा है। इन्होंने अपील करते हुए कहा कि टीबी के लक्षण दिखने पर नजदीकी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में जाकर टीबी की जांच अवश्य कराए और डाक्टरों के सलाह अनुसार ही दवाइयां लें।
हिन्दुस्थान समाचार / रोशन सिन्हा