Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
नई दिल्ली, 30 दिसंबर (हि.स.)। भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को पुरुष टेस्ट क्रिकेटर ऑफ द ईयर पुरस्कार के लिए नामित किया गया है। बुमराह के अलावा इंग्लैंड के जो रूट, हैरी ब्रूक और श्रीलंका के कामिंदु मेंडिस तीन अन्य क्रिकेटर हैं। नामितों में बुमराह एकमात्र गेंदबाज हैं।
बुमराह शीर्ष रैंकिंग वाले टेस्ट गेंदबाज हैं। 31 वर्षीय दाएं हाथ के तेज गेंदबाज ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 13 टेस्ट में 71 विकेट लिए, जो 2024 में किसी भी गेंदबाज द्वारा लिए गए सबसे अधिक विकेट हैं।
इन 71 विकेटों में से तीस विकेट मौजूदा बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के पहले चार टेस्ट में आए हैं।
रोहित शर्मा की अनुपस्थिति में बुमराह टीम के कप्तान भी थे और उन्होंने पर्थ में सीरीज के पहले मैच में टीम को 295 रनों की यादगार जीत दिलाई।
टेस्ट रैंकिंग में नंबर 1 बल्लेबाज रूट ने 17 टेस्ट मैचों में छह शतक और पांच अर्धशतकों की मदद से 1556 रन बनाए। उन्होंने मुल्तान में पाकिस्तान के खिलाफ पहले टेस्ट के दौरान 262 रन का नया करियर का सर्वश्रेष्ठ स्कोर दर्ज किया।
वह टेस्ट में सर्वाधिक शतक लगाने वाले खिलाड़ियों की सूची में राहुल द्रविड़ (36) के साथ पांचवें स्थान पर आ गए।
रैंकिंग में हमवतन रूट से ठीक पीछे रहने वाले ब्रूक ने 12 टेस्ट मैचों में 1100 रन बनाए। 25 वर्षीय इस खिलाड़ी ने पाकिस्तान के खिलाफ मुल्तान में पहले टेस्ट में तीन अर्द्धशतक और चार शतक लगाए, जिसमें पहला तिहरा शतक (317) भी शामिल है, जिसे इंग्लैंड ने एक पारी और 47 रन से जीता था।
वह 2008 के बाद से न्यूजीलैंड में अपनी टीम की पहली टेस्ट सीरीज जीत में शीर्ष स्कोरर थे।
मेंडिस ने 2024 में श्रीलंका के लिए सिर्फ़ नौ टेस्ट मैचों में 1049 रन बनाए। उन्होंने दो शतक लगाए, जिससे श्रीलंका ने न्यूज़ीलैंड को घरेलू मैदान पर 2-0 से क्लीन स्वीप किया। गॉल में उन्होंने 250 गेंदों पर नाबाद 182 रन बनाए - जो उनका अब तक का सर्वश्रेष्ठ टेस्ट स्कोर है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / सुनील दुबे