Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
धमतरी, 30 दिसंबर (हि.स.)। जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केंद्र धमतरी द्वारा शिक्षित बेरोजगारों को निजी क्षेत्र में रोजगार उपलब्ध कराने के लिए 30 दिसंबर को प्लेसमेंट कैंप आयोजित किया। जिसमें स्मार्ट मीटर टेक्नीशियन के 50 और सुरक्षा गार्ड के 100 पदों की भर्ती के लिए साक्षात्कार आयोजित किया गया।
जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केंद्र कंपोजिट बिल्डिंग धमतरी में आयोजित प्लेसमेंट कैंप में कुल 38 अभ्यर्थियों ने साक्षात्कार के लिए पंजीयन कराया।
जिसमें 26 अभ्यर्थी ही साक्षात्कार में शामिल हुए। एडेक्को कंपनी रायपुर (टाटा पावर कंपनी) द्वारा पुरुषों के लिए स्मार्ट मीटर टेक्नीशियन के 50 पदों के लिए 15 अभ्यर्थी साक्षात्कार में भाग लिए। जिसमें 13 अभ्यर्थी का प्राथमिक स्तर पर चयन किया गया। इस पद के लिए आईटीआई इलेक्ट्रिशियन ट्रेड की योग्यता मांगी गई थी बांबे इंटीग्रेटेड सिक्योरिटी इंडिया लिमिटेड लोधीपारा शंकर नगर रायपुर द्वारा सुरक्षा गार्ड के 100 पदों के लिए 11 अभ्यर्थी साक्षात्कार में भाग लिए। जिसमें नौ अभ्यर्थी का प्राथमिक स्तर पर चयन किया गया। इस तरह कुल 22 अभ्यर्थी का प्राथमिक स्तर के लिए चयन किया गया है। जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केंद्र धमतरी के उपसंचालक पुष्पा चौधरी ने बताया कि जिला कार्यालय द्वारा प्लेसमेंट कैंप की जानकारी अखबारों, इंटरनेट मीडिया और आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से दी जाती है। बेरोजगार युवा पंजीयन के साथ ही प्लेसमेंट कैंप की जानकारी भी चेक कर सकते हैं। युवाओं को अधिक से अधिक प्लेसमेंट कैंप का लाभ उठाना चाहिए। यह कैंप उनके लिए ही आयोजित कर रहे हैं।
हिन्दुस्थान समाचार / रोशन सिन्हा