भारतीय सेना ने कोटरंका में स्थानीय स्कूली लड़कों के लिए क्रिकेट टूर्नामेंट प्रतियोगिता की आयोजित
राजौरी, 30 दिसंबर (हि.स.)। भारतीय सेना ने कोटरंका में राजौरी के लड़कों के लिए क्रिकेट टूर्नामेंट आयोजित किया। इस आयोजन का मुख्य उद्देश्य युवाओं को सकारात्मक रूप से जोड़ना, स्वस्थ जीवनशैली को बढ़ावा देना और शारीरिक फिटनेस को प्रोत्साहित करना था। स्थानीय
विजेता टीम के खिलाडियाें के साथ सैनय अधिकारी


राजौरी, 30 दिसंबर (हि.स.)। भारतीय सेना ने कोटरंका में राजौरी के लड़कों के लिए क्रिकेट टूर्नामेंट आयोजित किया। इस आयोजन का मुख्य उद्देश्य युवाओं को सकारात्मक रूप से जोड़ना, स्वस्थ जीवनशैली को बढ़ावा देना और शारीरिक फिटनेस को प्रोत्साहित करना था।

स्थानीय स्कूलों के 19 वर्ष से कम आयु के युवाओं के लिए टी-10 प्रारूप में क्रिकेट मैच खेले गए। इस टूर्नामेंट का उद्देश्य क्षेत्र के युवाओं के बीच सामंजस्य को बढ़ावा देना और भारतीय सेना के साथ पहले से मौजूद सौहार्दपूर्ण संबंधों को और मजबूत करना भी था। प्रतियोगिता में स्थानीय स्कूलों की कुल चार टीमों ने भाग लिया और मैच लीग आधार पर आयोजित किए गए।

प्रतियोगिता के दौरान सभी प्रतिभागी टीमों ने बहुत उत्साह और खेल भावना दिखाई और दर्शकों का उत्साह असाधारण था। लीग चरण और सेमीफाइनल के बाद दो सर्वश्रेष्ठ टीमें फाइनल में पहुंचीं। हाई सेकेंडरी स्कूल बुद्धल और गवर्नमेंट डिग्री कॉलेज कोटरंका के बीच हुए रोमांचक फाइनल मैच में हाई सेकेंडरी स्कूल बुद्धल विजेता बनकर उभरा और विजेता ट्रॉफी अपने नाम की।

इस तरह की सकारात्मक भागीदारी जिज्ञासु युवा दिमागों को नशीली दवाओं के दुरुपयोग, गैरकानूनी गतिविधियों से संबंधित मुद्दों में शामिल होने से रोकती है और युवाओं की ऊर्जा को सकारात्मक दिशा में ले जाती है। यह प्रतिस्पर्धी कौशल को बढ़ावा देता है और उन्हें राष्ट्र-विरोधी और असामाजिक तत्वों के जाल में फंसने से रोकता है। कोटरंका में इस क्रिकेट प्रतियोगिता के आयोजन से युवाओं को खुद को फिट रखने की प्रेरणा मिलेगी।

क्षेत्र के युवाओं और स्थानीय लोगों ने क्रिकेट टूर्नामेंट आयोजित करने और प्रभावी युवा भागीदारी की दिशा में इस नेक पहल को उठाने के लिए भारतीय सेना के प्रति अपना हार्दिक धन्यवाद और आभार व्यक्त किया।

हिन्दुस्थान समाचार / अमरीक सिंह