दरभंगा में तैनात मद्यनिषेध विभाग के अवर निरीक्षक निलंबित
पटना, 30 दिसंबर (हि.स.)। दरभंगा में पदस्थापित मद्यनिषेध विभाग के अवर निरीक्षक गोपाल कुमार सिंह को गंभीर कदाचार में लिप्त होने के कारण तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। उत्पाद आयुक्त सह निबंधन महानिरीक्षक रजनीश कुमार सिंह के आदेश पर यह कार्रव
दरभंगा में तैनात मद्यनिषेध विभाग के अवर निरीक्षक निलंबित


पटना, 30 दिसंबर (हि.स.)। दरभंगा में पदस्थापित मद्यनिषेध विभाग के अवर निरीक्षक गोपाल कुमार सिंह को गंभीर कदाचार में लिप्त होने के कारण तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है।

उत्पाद आयुक्त सह निबंधन महानिरीक्षक रजनीश कुमार सिंह के आदेश पर यह कार्रवाई जिवछी कुमारी पत्नी मिन्टू कुमार के परिवाद के आधार पर की गई है। इसमें छापेमारी के मानदंडों का पालन न करना, अभियुक्त के हाथ में शराब देकर वीडियो बनाना, फर्जी वीडियो के आधार पर एफआईआर दर्ज करना, गलत साक्ष्य तैयार करना, छापेमारी स्थल की सही जानकारी छुपाना और सीसीटीवी फुटेज में शराब का प्रमाण न होने के बावजूद जब्ती दिखाना था।

उत्पाद आयुक्त सह निबंधन महानिरीक्षक रजनीश कुमार सिंह ने मामले की सूचना मिलने पर इसकी सत्यता जांचने के लिए तुरंत जांच के निर्देश दिए। शिकायतों के जांच के दौरान गोपाल कुमार सिंह का आचरण प्रथम दृष्ट्या संदिग्ध पाया गया। इसके बाद अनुशासनात्मक कार्रवाई करते हुए उन्हें तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / गोविंद चौधरी