मंडलायुक्त ने निर्माणाधीन परियोजनाओं की समीक्षा की, कार्य में लापरवाही पर अधिकारियों को फटकार
- तीन अधिशासी अभियंताओं पर कार्यवाही के आदेश - जल जीवन मिशन में देरी करने वाली एजेंसियों पर एफआईआर दर्ज कराने के निर्देश मीरजापुर, 30 दिसंबर (हि.स.)। मंडलायुक्त डॉ. मुथुकुमार स्वामी बी. ने मंडल के तीनों जनपदों में एक करोड़ रुपये से अधिक लागत की निर
निर्माणाधीन परियोजनाओं की समीक्षा करते मंडलायुक्त डॉ. मुथुकुमार स्वामी बी.


- तीन अधिशासी अभियंताओं पर कार्यवाही के आदेश

- जल जीवन मिशन में देरी करने वाली एजेंसियों पर एफआईआर दर्ज कराने के निर्देश

मीरजापुर, 30 दिसंबर (हि.स.)। मंडलायुक्त डॉ. मुथुकुमार स्वामी बी. ने मंडल के तीनों जनपदों में एक करोड़ रुपये से अधिक लागत की निर्माणाधीन परियोजनाओं की समीक्षा बैठक सोमवार को आयुक्त कार्यालय सभागार में की। उन्होंने कार्यदायी संस्थाओं को समय पर और गुणवत्तापूर्ण ढंग से कार्य पूरा करने के निर्देश दिए।

समीक्षा के दौरान लोक निर्माण विभाग, निर्माण खंड-2 और एमसीडी मीरजापुर के अधिशासी अभियंताओं की लापरवाही पर स्पष्टीकरण और प्रतिकूल प्रविष्टि देने के आदेश दिए। वहीं, जल जीवन मिशन के तहत कार्य में देरी करने वाली एजेंसियों पर एफआईआर दर्ज कर कठोर कार्यवाही सुनिश्चित करने को कहा।

मंडलायुक्त ने अधिकारियों को हर परियोजना का माह में एक बार स्थलीय निरीक्षण कर रिपोर्ट देने और निरीक्षण के फोटो मंडलीय व्हाट्सएप ग्रुप में साझा करने को कहा। उन्होंने जल आपूर्ति की स्थिति में सुधार लाने और मार्च 2025 तक नगरीय क्षेत्रों में शत-प्रतिशत सीवरेज और जल कनेक्शन का कार्य पूरा करने का निर्देश दिया।

इस दौरान मुख्य विकास अधिकारी मीरजापुर विशाल कुमार, सोनभद्र जागृति अवस्थी, भदोही शिवाकांत द्विवेदी, संयुक्त विकास आयुक्त डॉ. विश्राम सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

हिन्दुस्थान समाचार / गिरजा शंकर मिश्रा