बीजेपी जिलाध्यक्ष ने शहर में अलाव की व्यवस्था कराने को लेकर नगर आयुक्त को लिखा पत्र
कानपुर, 30 दिसंबर (हि.स.)। बीजेपी उत्तर जिला अध्यक्ष दीपू पांडेय ने शहर में पड़ रही भीषण ठंड को देखते नगर आयुक्त से रेहड़ी दुकानदारों रैन बसेरों के साथ-साथ चौराहों पर अलाव जलाने की व्यवस्था करवाने की मांग करते हुए पत्र लिखा है। आगे उन्होंने लिखा कि, श
बैठक के दौरान भाजपाई


कानपुर, 30 दिसंबर (हि.स.)। बीजेपी उत्तर जिला अध्यक्ष दीपू पांडेय ने शहर में पड़ रही भीषण ठंड को देखते नगर आयुक्त से रेहड़ी दुकानदारों रैन बसेरों के साथ-साथ चौराहों पर अलाव जलाने की व्यवस्था करवाने की मांग करते हुए पत्र लिखा है। आगे उन्होंने लिखा कि, शहर में ऐसे तमाम भीड़भाड़ वाले चौराहे है जहां पर प्रशासन की ओर से व्यवस्था की जानी चाहिए।

उत्तर प्रदेश मे पड़ रही भीषण ठंड का असर अब कानपुर में भी देखने को मिल रहा है। सोमवार काे सूर्य भगवान ने दर्शन नहीं दिए, जिसके चलते दिन भर गलन और ठिठुरन बनी रही। इसकाे देखते हुए भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष दीपू पांडेय ने नवीन मार्केट स्थित भाजपा मुख्यालय में कार्यकर्ताओं के साथ इस गंभीर विषय पर चर्चा की। उन्हाेंने चिंता जाहिर करते हुए कहा कि रेहड़ी पटरी दुकानदारों के लिए अलाव की व्यवस्था नहीं है।इस पर उन्हाेंने शहर के प्रमुख स्थानों पर अलाव जलवाने और रैन बसेरों में समुचित व्यवस्था करवाने की मांग करते हुए नगर आयुक्त को पत्र लिखकर अवगत कराया कि भीड़ भाड़ वाले प्रमुख स्थानों जैसे मूलगंज चौराहा, पी रोड, गुमटी, रावतपुर, मेस्टन रोड जैसे प्रमुख स्थानों पर अलाव जलवाने की व्यवस्था की जाए। ताकि इंसान हो या बेजुबान कोई भी इस ठंड का शिकार न बन सके।

पार्टी कार्यालय में इस दाैरान अवधेश सोनकर, अनुराग शर्मा, आनंद मिश्रा,अंशु ठाकुर देवनाथ मिश्रा, वास्ते त्रिपाठी, अजय गौड़, मनोज प्रधान,सुनीता गौड़ कन्हैया गुप्ता, पीयूष आनंद,आदि प्रमुख रूप से उपस्थित थे। जिला अध्यक्ष दीपू पांडेय व जिला मीडिया प्रभारी अनुराग शर्मा ने एक संयुक्त बयान में कानपुर दक्षिण जिले के नव नियुक्त मंडल अध्यक्षों को बधाई दी। साथ ही उनके उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए कहा कि कल 31 दिसंबर को लखनऊ में कानपुर उत्तर जिले के चुनाव अधिकारी व कुछ अन्य जिलों के चुनाव अधिकारियों की बैठक में कानपुर उत्तर जिले के मंडल अध्यक्षों के नाम पर अंतिम मुहर लगेगी।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / Rohit Kashyap