Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
फारबिसगंज/अररिया, 30 दिसंबर (हि.स.)।सरकार के महत्वपूर्ण कार्यक्रमों को त्वरित एवं प्रभावी ढंग से लागू करने, इनके सतत् अनुश्रवण, न्याय के साथ विकास को सुनिश्चित करने एवं प्रशासन को और अधिक संवेदशील बनाने उद्देश से समाहरणालय अररिया स्थित परमान सभागर में आज अररिया जिला पदाधिकारी अनिल कुमार की अध्यक्षता में सभी जिलास्तरीय पदाधिकारी, अनुमंडलस्तरीय पदाधिकारी एवं प्रखंडस्तरीय पदाधिकारियों के साथ विभिन्न विभागीय कार्यों के प्रगति एवं उपलब्धि की समीक्षा बैठक आयोजित की गई।
बैठक में अनुमंडलस्तरीय पदाधिकारी एवं प्रखंडस्तरीय पदाधिकारी संबंधित अनुमंडल एवं प्रखंड कार्यालय से विडियो कान्फ्रेंसिंग के माध्यम से जुड़े रहे। बैठक में जिलाधिकारी द्वारा मुख्य योजनाओं, न्यायालय से संबंधित वादों तथा अन्य ऐसे मामले जिसमें अन्य विभाग से समन्वय की जरूरत हो को लेकर संबंधित पदधिकारियों को कई आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / Prince Kumar