मुख्यमंत्री ने अजमेर और बीकानेर संभाग के विधायकों के साथ की बैठक
जयपुर, 30 दिसंबर (हि.स.)। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कहा कि राज्य सरकार बजट के माध्यम से समाज के प्रत्येक वर्ग के सशक्तीकरण के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने कहा कि बजट में की गई हर घोषणा का समय पर क्रियान्वयन सुनिश्चित कर जनता को राहत पहुंचाना सरकार की
सीएम राजस्थान


जयपुर, 30 दिसंबर (हि.स.)। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कहा कि राज्य सरकार बजट के माध्यम से समाज के प्रत्येक वर्ग के सशक्तीकरण के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने कहा कि बजट में की गई हर घोषणा का समय पर क्रियान्वयन सुनिश्चित कर जनता को राहत पहुंचाना सरकार की प्राथमिकता है।

मुख्यमंत्री सोमवार को अजमेर और बीकानेर संभाग के विधायकों के साथ बजट वर्ष 2024-25 की घोषणाओं के क्रियान्वयन को लेकर बैठक कर रहे थे। उन्होंने विधायकों को निर्देश दिया कि वे अपने जिलों में प्रशासन के साथ नियमित बैठकें करें और घोषणाओं की प्रगति की निगरानी सुनिश्चित करें। मुख्यमंत्री ने आश्वासन दिया कि बजट की घोषणाओं को अमल में लाने के लिए संसाधनों की कोई कमी नहीं आने दी जाएगी।

मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार पंडित दीनदयाल उपाध्याय के अन्त्योदय के सिद्धांत पर काम कर रही है। उन्होंने कहा कि सरकार की योजनाओं का लक्ष्य समाज के अंतिम व्यक्ति को लाभ पहुंचाना है। युवाओं, महिलाओं, किसानों और श्रमिकों के कल्याण के लिए कई योजनाएं चलाई जा रही हैं। उन्होंने विधायकों से आग्रह किया कि वे जनता से संवाद कर इन योजनाओं का लाभ लोगों तक पहुंचाएं।

मुख्यमंत्री ने बताया कि राइजिंग राजस्थान ग्लोबल इन्वेस्टमेंट समिट के तहत कई निवेश प्रस्ताव मिले हैं, जिन्हें धरातल पर उतारने के लिए विधायकों को जिला कलक्टर के साथ नियमित बैठकें करनी चाहिए। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार का लक्ष्य 2027 तक राजस्थान को ऊर्जा क्षेत्र में आत्मनिर्भर बनाना है। उन्होंने कहा कि किसानों को दिन के समय बिजली उपलब्ध कराने और जल जीवन मिशन को तेज़ी से आगे बढ़ाने के लिए भी काम किया जा रहा है।

मुख्यमंत्री ने बताया कि भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री स्व. अटल बिहारी वाजपेयी की जन्म शताब्दी के अवसर पर राज्य की हर ग्राम पंचायत पर अटल ज्ञान केंद्र स्थापित किए जाएंगे। इन केंद्रों में ई-लाइब्रेरी, ई-मित्र जैसी जनसुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी।

मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में देश में अभूतपूर्व बदलाव हुए हैं, और राज्य सरकार भी 'विकसित राजस्थान 2047' के लक्ष्य को हासिल करने के लिए काम कर रही है। उन्होंने विधायकों से अपील की कि वे अपने क्षेत्र में विकास कार्यों को प्राथमिकता दें।

इस बैठक में अजमेर और बीकानेर संभाग की बजट घोषणाओं, प्रगतिरत कार्यों, जमीन आवंटन और वित्तीय स्वीकृति पर चर्चा की गई। संसदीय कार्य मंत्री जोगाराम पटेल, खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री सुमित गोदारा, जनस्वास्थ्य मंत्री कन्हैया लाल, जल संसाधन मंत्री सुरेश सिंह रावत और महिला एवं बाल विकास राज्यमंत्री डॉ. मंजू बाघमार सहित कई विधायक उपस्थित रहे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / ईश्वर