Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
इटानगर, 30 दिसंबर (हि.स.)। असम राइफल्स ने सेना और अरुणाचल पुलिस के साथ मिलकर चांगलांग जिले के मियाओ-विजयनगर मार्ग के पास एनएच-27 क्षेत्र में भारी मात्रा में हथियार बरामद किए। घने जंगल में छुपाए गए 10 एमक्यू टाइप 81 असॉल्ट राइफलें बरामद की गईं, जो हाल के वर्षों में दक्षिण अरुणाचल में सबसे बड़ी रिकवरी में से एक मानी जा रही है।
इन हथियारों को कथित रूप से ईएनएनजी (पूर्वोत्तर नगा नेशनल ग्रुप) ने पिछले साल आत्मसमर्पण से पहले छिपाया था। बीते छह महीने से उग्रवादी समूह इन हथियारों की तलाश कर रहे थे। सुरक्षा बलों ने खुफिया जानकारी और कुशलता का उपयोग कर इस जखीरे को उजागर किया, जिससे उग्रवादी गतिविधियों को बड़ा झटका लगा।
यह अभियान क्षेत्र में शांति और सुरक्षा बनाए रखने की सुरक्षा बलों की प्रतिबद्धता को मजबूत करता है। असम राइफल्स ने इस अभियान की जानकारी सोमवार को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स के माध्यम से साझा की।
हिन्दुस्थान समाचार / श्रीप्रकाश