उपनिवेश नहीं, बल्कि विश्वकल्याण के लिए विश्वगुरु बनेगा भारत: अंकित शुक्ल
अभाविप के प्रांत अधिवेशन में कार्यकर्ताओं ने निकाली भव्य शोभायात्रा सीतापुर, 30 दिसंबर (हि.स.)। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद, अवध प्रांत द्वारा सीतापुर के रस्यौरा में स्थित सीतापुर शिक्षण संस्थान में आयोजित किए जा रहे चार-दिवसीय 64वाँ प्रांत अधिवेश
कार्यकर्ताओं को संबोधित करते अंकित शुक्ल


खुले सत्र में बैठे अभाविप कार्यकर्ता


मंचासीन नीतू सिंह व पुष्पेन्द्र बाजपेई


अभाविप के प्रांत अधिवेशन में कार्यकर्ताओं ने निकाली भव्य शोभायात्रा

सीतापुर, 30 दिसंबर (हि.स.)। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद, अवध प्रांत द्वारा सीतापुर के रस्यौरा में स्थित सीतापुर शिक्षण संस्थान में आयोजित किए जा रहे चार-दिवसीय 64वाँ प्रांत अधिवेशन जारी है। इसी के निमित्त सोमवार देर शाम भव्य शोभा यात्रा और खुला अधिवेशन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यह शोभा यात्रा आरएमपी इंटर कॉलेज से शुरू नगर के लालबाग चौराहे पर संपन्न हुई, जहां खुले अधिवेशन का आयोजन किया गया। यह आयोजन देर शाम तक चलता रहा, प्रातः भाषण सत्र चलाया गया, जिसमें मुख्य वक्ता के रूप में अभाविप के राष्ट्रीय मंत्री अंकित शुक्ल उपस्थित रहे।

एबीवीपी के राष्ट्रीय मंत्री अंकित शुक्ल ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि आज हम उस मुहाने पर खड़े हैं, जहां हमारे मनीषियों ने एक समृद्ध और सशक्त राष्ट्र का सपना देखा था। भारत का दर्शन प्रत्येक व्यक्ति को विशिष्ट मानते हुए स्व के बोध कराने की बात करता है। स्वाधीनता के समय भारत में स्वबोध का भाव नहीं था, जिसे अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने युवाओं के मन में जगाने का कार्य किया है।

श्री शुक्ल ने कहा, 'ब्रिटेन का चरित्र राजनीति का है, अमेरिका का चरित्र व्यापार का है, फ्रांस का चरित्र सौंदर्यबोध का है, परंतु इन सभी देशों से हटकर भारत का चरित्र धर्म का है। आध्यात्म भारत का संदेश है और विश्वगुरु बनना भारत की नियति है। विश्वगुरु उपनिवेश के लिए नहीं, अपितु विश्व कल्याण के लिए बनना है। कई राजनैतिक पार्टियों और राष्ट्रविरोधी विदेशी ताकतों द्वारा वित्तपोषित संगठनों ने भारत को भारतीय मूल्यों से दूर करने का कुत्सित प्रयास किया है, जिसे अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने निरंतर विफल किया है। आज हम 2047 तक भारत को विकसित राष्ट्र बनाने का सपना देखते हैं, और उस सपने को साकार करने में अभाविप के कार्यकर्ताओं की महती भूमिका रहने वाली है। अभाविप के कार्यकर्ता उस उन्नत भारत की संकल्पना को साकार करने हेतु संकल्पित हैं।'

श्री शुक्ल ने विशेष जोर देते हुए कहा कि विद्यार्थी परिषद का भारत को विकसित राष्ट्र बनाने का अभियान केवल सतही परिवर्तन तक सीमित नहीं है, बल्कि व्यक्ति से समाज और राष्ट्र तक की चेतना के जागरण का एक व्यापक प्रयास है। जब व्यक्ति में स्व का बोध जागृत होगा, तभी परिवार, समाज और राष्ट्र में वास्तविक परिवर्तन संभव होगा।

सीतापुर के प्रमुख मार्ग पर निकाली गई शोभा यात्रा

अधिवेशन में शामिल होने आए छात्र-छात्राओं के द्वारा निकाली गई शोभायात्रा आरएमपी इंटर कॉलेज में एकत्रीकरण के बाद आंख अस्पताल, जीआईसी, जिला अस्पताल से होते हुए लालबाग चौराहे तक गई, जहां खुला अधिवेशन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कल, प्रांत मंत्री पुष्पेंद्र बाजपेई समेत अन्य प्रस्तावकों द्वारा 'उत्तर प्रदेश को स्वावलंबी और आत्मनिर्भर बनाने में युवाओं की भूमिका', 'उत्तर प्रदेश का वर्तमान परिदृश्य' तथा 'शैक्षिक गुणवत्ता और फीस वृद्धि पर ठोस कदम उठाए सरकार' जैसे महत्वपूर्ण प्रस्ताव सुझावों हेतु सभी के समक्ष रखे गए थे, जिन्हें अधिवेशन के अंतिम दिन प्राप्त सुझावों के अनुसार संशोधित कर पारित किया जाएगा। आज भाषण सत्र के पश्चात समरसता भोज में आए सभी प्रतिनिधियों ने एक साथ भोजन किया, जिसके पश्चात विभिन्न महत्वपूर्ण विषयों पर समानांतर सत्र आयोजित किए गए।

उसके बाद कार्यकर्ताओं द्वारा शोभा यात्रा निकालते हुए लालबाग चौराहे पर युवाओं को विचार रखने हेतु खुला अधिवेशन आयोजित किया गया।

आंख अस्पताल चौराहा पर लोगों ने पुष्प वर्षा कर छात्र-छात्राओं का स्वागत किया

वहीं म्युनिसिपल मार्केट में अंबेडकर पार्क पर नर्मदेश्वर परिवार के द्वारा एवं लालबाग चौराहा पर भाजपा जिला अध्यक्ष राजेश शुक्ला एवं घंटाघर पर समाजसेवी आकाश बजरंगी के नेतृत्व में पुष्प वर्षा कर स्वागत किया गया।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / बृजनंदन