Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
शिवसेना यूबीटी अध्यक्ष उद्धव ठाकरे ने कार्यकर्ताओं काे दिए निर्देश
मुंबई, 3 दिसंबर (हि.स.)। शिवसेना यूबीटी के अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने पदाधिकारियों को आगामी चुनावाें में हिंदुत्व के मुद्दे को प्रधानता देने का निर्देश दिया है। शिवसेना यूबीटी के बारे में विधानसभा चुनाव में हिंदुत्व छोड़ने काे लेकर दुष्प्रचार किया गया, जिसका जवाब सभी पदाधिकारियों को अपने क्षेत्र में देना है।
उद्धव ठाकरे ने मंगलवार को मुंबई के मातोश्री में पार्टी पदाधिकारियों और पूर्व पार्षदों की बैठक को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि कार्यकर्ताओं को हिंदुत्व के मुद्दे के साथ आम जनता के बीच जाएं और उन्हें शिवसेना यूबीटी के हिंदुत्व को बताने का प्रयास करें। उद्धव ठाकरे ने कहा कि शिवसेना पहले से ही हिंदुत्व के लिए लड़ रही है, कल भी लड़ेगी और लड़ती रहेगी। विरोधियों ने इस तरह का प्रचार किया जा रहा है कि हमारी पार्टी ने हिंदुत्व का मुद्दा छोड़ दिया है, उन्हें करारा जवाब दिया जाना चाहिए।
उद्धव ठाकरे ने कहा कि भाजपा बाहरी लोगों को चुनाव में लाती है और चुनाव जीतने के लिए उनका सहयोग लेती है। इसी तरह की रणनीति हमें भी अपनानी होगी। साथ ही सभी पदाधिकारियों को जमीनी स्तर पर काम करने का आदेश दिया है। उद्धव ठाकरे ने कहा कि ईवीएम तो परेशानी का कारण है, लेकिन उससे हम निपटेंगे, कार्यकर्ताओं को संगठन मजबूत करना चाहिए।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / राजबहादुर यादव