मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मुरादाबाद के सीडीओ सुमित यादव को राज्य स्तरीय पुरस्कार-2024 से किया सम्मानित
सीएम ने सीडीओ को प्रशस्ति पत्र और 25 हजार रुपए की धनराशि प्रोत्साहन स्वरूप प्रदान की
लखनऊ के लोक भवन मे  मुरादाबाद के सीडीओ सुमित यादव को राज्य स्तरीय पुरस्कार-2024 से सम्मानित करते मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ


-लखनऊ के लोक भवन मे अंतर्राष्ट्रीय दिव्यांग दिवस के अवसर पर आयोजित हुआ कार्यक्रम -सुगम्य पुस्तकालयों के माध्यम से दिव्यांगजनों को सशक्त बनाने वाला मुरादाबाद प्रदेश में पहला जिला बना

मुरादाबाद, 03 दिसम्बर (हि.स.)। मुरादबाद के मुख्य विकास अधिकारी सुमित यादव को दिव्यांगजनों के सशक्तिकरण की दिशा में किए गए अभिनव प्रयासों के लिए अंतर्राष्ट्रीय दिव्यांग दिवस के अवसर पर प्रदेश स्तर पर लखनऊ के लोक भवन में मंगलवार को आयोजित भव्य कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा राज्य स्तरीय पुरस्कार-2024 से सम्मानित किया गया। मुख्य विकास अधिकारी द्वारा जिले में दिव्यांगजनों के लिए बाधामुक्त वातावरण के सृजन हेतु सर्वश्रेष्ठ कार्य किए गए हैं। सीएम ने सीडीओ को प्रशस्ति पत्र और 25 हजार रुपए की धनराशि प्रोत्साहन स्वरूप प्रदान की।

मुख्य विकास अधिकारी ने सम्मानित होने के बाद बताया कि जिले के दिव्यांग बच्चों को शिक्षा व्यवस्था से जोड़ने के लिए चलाई जा रही मुहिम के अन्तर्गत 06 से 14 आयु वर्ग के लगभग 4998 दिव्यांग छात्र-छात्राओं को चिन्हित कराते हुए विभिन्न परिषदीय विद्यालयों में नामांकित कराया गया है। दिव्यांग छात्र-छात्राओं को शिक्षा व समाज की मुख्य धारा से जोड़ने के लिए तथा उनके शैक्षणिक, शारीरिक, बौद्धिक एवं सामाजिक विकास को बढ़ावा देने हेतु एवं समान भागीदारी से दिव्यांग छात्र-छात्राओं का जीवन उज्ज्वल बनाने के लिए जिला प्रशासन के सकारात्मक प्रयासों से दिव्यांग बच्चों के लिए सुगम्य पुस्तकालय का संचालन भी सितंबर 2023 से जिला पंचायत मुरादाबाद एवं बेसिक शिक्षा विभाग के सहयोग से कम्पोजिट विद्यालय दांग परिसर, नगर क्षेत्र मुरादाबाद में कराया जा रहा है। इसी प्रकार जून 2024 से तहसील कांठ, जुलाई 2024 से तहसील ठाकुरद्वारा और अगस्त 2024 से तहसील बिलारी में सुगम्य पुस्तकालय की शुरुआत करा दी गई है।

सीडीओ ने आगे बताया कि वर्तमान में प्रत्येक तहसील में एक सुगम्य पुस्तकालय का संचालन हो रहा है और ऐसा करने वाला मुरादाबाद प्रदेश में पहला जनपद है। सुगम्य पुस्तकालय जनपद के दिव्यांग बच्चों, पूर्ण दृष्टिबाधित, अल्पदृष्टि बाधित, मूकबधिर एवं बौद्धिक दिव्यांगता वाले बच्चों को उनकी दिव्यांगता के आधार पर शैक्षिक सपोर्ट देने हेतु भी स्थापित किए गए हैं जिसमें दिव्यांग बच्चों को शैक्षिक सपोर्ट देने हेतु विभिन्न प्रकार के उपकरण, शिक्षण सामग्री तथा टीएलएम आदि उपलब्ध हैं।

हिन्दुस्थान समाचार / निमित कुमार जायसवाल