Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
मुख्य सचिव ने संबंधित अधिकारियाें काे दिए निर्देश
शिमला, 03 दिसंबर (हि.स.)। राज्य के मुख्य सचिव प्रबोध सक्सेना ने आज शिमला में विभिन्न विभागों के प्रमुखों और सभी जिलों के उपायुक्तों के साथ आगामी सर्दियों के मौसम की तैयारियों को लेकर समीक्षा बैठक की। इस दौरान उन्होंने अधिकारियों को संवेदनशील क्षेत्रों की पहचान करने और बर्फ हटाने वाले क्षेत्रों को प्राथमिकता देते हुए पर्याप्त मानव संसाधन, मशीनरी और आवश्यक आपूर्ति पहले से तैनात करने के निर्देश दिए।
बैठक में भारतीय मौसम विभाग के आगामी सर्दियों के मौसम के पूर्वानुमान काे प्रस्तुत किया गया। विभाग ने बताया कि इस वर्ष सर्दियां सामान्य रहेंगी। मुख्य सचिव ने सभी विभागों को सर्दियों के मौसम की चुनौतियों से निपटने के लिए पूरी तरह तैयार रहने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि बुलडोजर और स्नो कटर जैसी मशीनरी को पहले से तैनात किया जाना चाहिए और जिला प्रशासन को सड़क संपर्क, अस्पताल, बिजली, पेयजल आपूर्ति तथा शैक्षिक संस्थानों की प्राथमिकता देनी चाहिए।
मुख्य सचिव ने उपायुक्तों को भारी हिमपात और सड़कों के अवरुद्ध होने से प्रभावित क्षेत्रों में पर्याप्त खाद्य और ईंधन की आपूर्ति सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। साथ ही उन्होंने यह भी सुनिश्चित करने को कहा कि संचार माध्यम कार्यशील रहें। इसके अलावा सर्दियों के मौसम में समन्वय और त्वरित प्रतिक्रिया सुनिश्चित करने के लिए सभी स्तरों पर नियंत्रण कक्ष स्थापित करने के निर्देश भी दिए गए। बैठक में शिमला और अन्य आपदा संभावित जिलों में राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल और राज्य आपदा प्रतिक्रिया बल की पूर्व तैनाती के मुद्दे पर भी चर्चा की गई।
बैठक के दौरान अधिकारियों ने बताया कि आवश्यक सेवाओं, अस्पतालों, अग्निशमन और आपातकालीन सेवाओं की कार्यप्रणाली को सुनिश्चित करने पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है। खाद्यान्न, ईंधन और जेनरेटर के लिए ईंधन सहित सभी आवश्यक शीतकालीन भंडार तैयार किए गए हैं।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / सुनील शुक्ला