Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
मुंबई, 03 दिसंबर (हि.स.)। महाराष्ट्र में भाजपा नीत एनडीए गठबंधन में भाजपा के मुख्यमंत्री के शपथ ग्रहण कार्यक्रम को यादगार बनाने की जोरदार तैयारी शुरु है। एनडीए गठबंधन सरकार का शपथ ग्रहण समारोह गुरुवार 5 दिसंबर को शाम 5 बजे मुंबई के आजाद मैदान में होगा। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के प्रदेश अध्यक्ष चंद्रशेखर बावनकुले ने बताया कि इस शपथ ग्रहण समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह और सभी केंद्रीय मंत्रियों समेत देश के 22 राज्यों के मुख्यमंत्री और करीब 40 हजार गणमान्य लोग मौजूद रहेंगे।
चंद्रशेखर बावनकुले मंगलवार को आजाद मैदान में शपथ ग्रहण समारोह स्थल पर चल रही तैयारी का जायजा लेने गए थे। उन्होंने मौके पर पत्रकारों को बताया कि कार्यक्रम स्थल पर कुल 3 स्टेज बनाए जाएंगे। इनमें से एक स्टेज मुख्य रहेगा, इसकी लंबाई 100 फीट, व्यास 60 फीट और ऊंचाई 8 फीट है। इसी मंच पर प्रधानमंत्री और अन्य वरिष्ठ नेताओं के साथ भावी मुख्यमंत्री शपथ लेंगे। जबकि दूसरा स्टेज 80 फीट लंबा, 50 फीट चौड़ा, 7 फीट ऊंचा है। इसमें तमाम संत, समाज सेवी और अन्य जन प्रतिनिधि मौजूद रहेंगे। तीसरा स्टेज संगीतकारों के लिए है। इन तीनों मंचों के सामने सांसदों और विधायकों के लिए करीब 400 सीटों की व्यवस्था की गई है। अन्य वीआईपी के लिए करीब एक हजार सीटें आरक्षित की गई हैं। कार्यक्रम स्थल पर बाईं ओर महापुरुषों के चित्रों की पृष्ठभूमि में सांस्कृतिक कार्यक्रमों की योजना बनाई गई है। एनडीए गठबंधन में शामिल सभी दलों के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं के लिए अलग-अलग व्यवस्था है। सामने मीडिया के लिए जगह बनाई गई है।
बावनकुले ने बताया कि मैदान के दोनों ओर 16 फीट लंबे और 6 फीट ऊंचे कटआउट और बैनर लगाए जाएंगे। आजाद मैदान और मैदान के बाहर भारी पुलिस बल मौजूद रहेगा। सीसीटीवी से निगरानी रखी जायेगी। प्रवेश द्वारों पर मेटल डिटेक्टर दरवाजे के साथ हैंड मेटल डिटेक्टर सिस्टम लगाए गए हैं। इसमें 6 से 7 फायर ब्रिगेड कर्मी, 10 से 12 एम्बुलेंस, विशेषज्ञ डॉक्टरों और अन्य कर्मियों सहित विभिन्न टीमें होंगी। जगह-जगह पोर्टेबल शौचालय के साथ-साथ पेयजल की व्यवस्था की गयी है। आम नागरिक तीन प्रवेश द्वारों से कार्यक्रम स्थल तक पहुंच सकते हैं।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / राजबहादुर यादव