Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
भाेपाल, 3 दिसंबर (हि.स.)। आज तीन दिसंबर को अंतरराष्ट्रीय दिव्यांग दिवस के रूप में मनाते हैं। यह खास दिन दिव्यांगों के अधिकारों और कल्याण को बढ़ावा देने के साथ ही राजनीतिक, सामाजिक, आर्थिक और सांस्कृतिक जीवन के सभी पहलुओं के बारे में जागरूकता बढ़ाने के लिए मनाया जाता है। इस अवसर पर मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डाॅ माेहन यादव ने दिव्यांगजनाें काे समान अवसर उपलब्ध कराने की प्रतिबद्धता काे दाेहराया है।
मुख्यमंत्री डाॅ यादव ने मंगलवार सुबह अपने साेशल मीडिया अकाउंट एक्स पर पाेस्ट कर लिखा अंतरराष्ट्रीय दिव्यांग दिवस पर उन दिव्यांग भाई-बहनों को नमन करता हूँ, जिन्होंने प्रत्येक क्षेत्र में अपनी जिजीविषा, दृढ़ता और अटूट संकल्प के बल पर सफलता प्राप्त की और विषम चुनौतियों पर विजय प्राप्त कर नया अध्याय लिख दिया।
आइये, इस अवसर पर दिव्यांगजनों की प्रगति में हम भी उनके साथी बनें और समान अवसर उपलब्ध कराएं।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / नेहा पांडे