अनोखी पहल: निष्प्रयोज्य फूलों से अगरबत्ती बनाएगी नगरपलिका, बनेगा रोजगार का माध्यम 
Unique initiative: Nagar Palika will make incense sticks
Nagar palika Balrampur


नगर पालिका ने शुरू की कवायद,बनाई गई रणनीति

बलरामपुर,03 दिसंबर (हि.स.)। शहर के धार्मिक स्थलों,शादी घरों व अन्य प्रतिष्ठानों से निकलने वाले निष्प्रोज्य फूलों से अब पालिका अगरबत्ती बनाएगी। इसको लेकर कवायद शुरू कर दी गई है। अगरबत्ती बनाने से जहां रोजगार को बढ़ावा मिलेगा इसके साथ ही कूड़ा निस्तारण में भी सहयोग बनेगी।

बलरामपुर नगर पालिका अध्यक्ष धीरेंद्र सिंह धीरू ने जानकारी देते हुए बताया कि धार्मिक स्थलों व शादी घरों में होने वाले कार्यक्रमों में लोग फूलों का बड़ी मात्रा में उपयोग होता है। कार्यक्रम के बाद इन फूलों को फेंक दिया जाता है। इससे गंदगी होती है। इसके कारण लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है। ऐसे में नगर पालिका प्रशासन ने अब एक नई पहल की है। पालिका ने शासन से मिलने वाले 15 वें वित्त आयोग से करीब एक लाख रुपए की कीमत से मशीन खरीदने का निर्णय लिया है। जिससे निष्प्रोज्य फूलों से अगरबत्ती बनाई जाएगी।

बताया कि नगर पालिका प्रशासन शहर में मंदिरों,मैरेज हाल व अन्य स्थानों से उपयोग होने के बाद निष्प्रोज्य फूल मालाओं को पालिका कर्मियों की मदद से इकट्ठा करेगा। इसके बाद फूलों से अगरबत्ती बनाई जायेगी। इसके पहला फायदा यह होगा कि पालिका के राजस्व में भी बढ़ोतरी होगी,जबकि निष्प्रोज्य फूलों से होने वाले कूड़े का निस्तारण की समस्या भी काफी हद तक समाप्त हो जाएगी।

पालिका अध्यक्ष ने बताया कि अगरबत्ती बनाए जाने के बाद टेंडर के माध्यम से अगरबत्ती की बिक्री कराई जाएगी। जिससे नगर पालिका के राजस्व में बढ़ावा तो होगा ही साथ ही लोगों को इससे रोजगार भी मिलेगा। बताया की मशीन खरीद को लेकर जिलाधिकारी को प्रस्ताव भेजा गया है। प्रस्ताव स्वीकृत होते ही कार्य शुरू कर दिया जाएगा।

हिन्दुस्थान समाचार / प्रभाकर कसौधन