Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
लखनऊ, 03 दिसम्बर (हि.स.)। उप्र स्टेट टेनिस चैंपियनशिप में मंगलवार को सेमी फाइनल मैच खेले गये, जिसमें खिलाड़ियों ने जमकर पसीने बहाये। लखनऊ के आश्विक श्रीवास्तव ने नोएडा के प्रथम सांगवान को 6-3 से मात दी। वहीं प्रयागराज के हरीश खान ने गाजियाबाद के आरिव गुप्ता को 6-3 से हरा दिया।
मिनी स्टेडियम विजयंतखंड, गोमतीनगर में आयोजित उप्र स्टेट टेनिस चैंपियनशिप में ब्वाॅयज अंडर-10 के सेमीफाइनल राउंड में लखनऊ के आश्विक श्रीवास्तव ने नोएडा के प्रथम सांगवान को 6-3 से हरा दिया। पहले सांगवान ने बढ़त बनायी लेकिन आगे चलकर पिछड़ गये और अंत तक पिछड़े ही रह गये। वहीं लखनऊ के रुद्रांश पांडेय ने लखनऊ के ही आडविक को 6-1 से हराकर फाइनल राउंड में प्रवेश किया। वहीं महिला वर्ग अंडर-10 के सेमीफाइनल में लखनऊ की शुभी रंजन ने नोएडा के आलविया को 6-1 से मात देकर फाइनल राउंड में प्रवेश किया। लखनऊ की महिका गोयल ने लखनऊ की ही अन्वेषा सिंह को 6-3 से हराया।
पुरुष वर्ग अंडर-14 के सेमी फाइनल राउंड में लखनऊ के कौस्तुभ सिंह ने लखनऊ के ही मो. आरिज को 6-0 से मात दी। वहीं कानपुर के सात्विक गुप्ता ने अर्नव श्रीवास्तव को 6-0 से हराया। अंडर-14 महिला सिंगल क्वार्टर फाइनल मैच में आशी शमशेरी ने आद्या को 5-0 से हराया। लखनऊ की आदित्री सिंह ने आशी किरन को 5-2 से हरा दिया। वहीं लखनऊ की नवन्या सिंह ने नोएडा की नैशा तनेजा को 5-2 से हरा दिया, जबकि लखनऊ की सौंदर्य ने ताशी किरन को 5-4 से मात दे दी।वहीं पुरुष अंडर-12 के सेमी फाइनल राउंड में लखनऊ के युवराज सिंह ने लखनऊ के ही आर्नव को 5-3 से मात दे दी। प्रयागराज हरीश खान ने गाजियाबाद के आरिव गुप्ता को 6-3 से मात देकर बढ़त बना ली।
हिन्दुस्थान समाचार / उपेन्द्र नाथ राय