Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
बांदा, 3 दिसंबर (हि.स.)। जनपद में नरैनी कोतवाली क्षेत्र के रिसौरा गांव के पास सोमवार की रात एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ। अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार दो युवकों की मौत हो गई। घटना के बाद से दोनों के परिवारों में शोक की लहर दौड़ गई है। मृतकों में एक अपने घर का इकलौता बेटा था।
नरैनी थाना क्षेत्र का पाड़ादेव रिसौरा गांव निवासी गोपाल (32) पुत्र रामलाल अपने फुफेरे भाई रज्जू (29) पुत्र राममनोहर निवासी कबरई (महोबा) के साथ बाइक पर सवार होकर बांदा की ओर जा रहा था। रास्ते में रिसौरा गांव के पास सामने से आ रहे अज्ञात वाहन ने उनकी बाइक को जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए।
घटना की सूचना राहगीरों ने पुलिस को दी। नरैनी कोतवाली प्रभारी रामकिशोर सिंह मौके पर पहुंचे और दोनों घायलों को एंबुलेंस से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) भिजवाया। वहां डॉक्टर लवलेश पटेल ने दोनों को मृत घोषित कर दिया।
गोपाल के चाचा गौतम ने बताया कि दोनों युवक फुफेरे भाई थे। हादसे के वक्त वे कहां जा रहे थे, इसकी जानकारी उन्हें नहीं है। मृतक रज्जू अपने पिता की इकलौती संतान था और उसकी दो बहनें हैं। वहीं, गोपाल दो भाइयों में छोटा था और सूरत में पत्थर घिसाई का काम करता था। वह छह माह पहले ही घर लौटा था।
प्रभारी कोतवाल रामकिशोर सिंह ने बताया कि शवों का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। अज्ञात वाहन की तलाश जारी है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / अनिल सिंह