Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
प्रयागराज,04 दिसम्बर (हि.स.)। विश्व के सबसे बड़े आयोजन महाकुंभ की औपचारिक शुभारंभ संगम नोज से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 13 दिसम्बर को करेंगे। इसकी तैयारी तेजी से की जा रही है। संगम नोज पर एक बड़ा पंडाल तैयार किया जा रहा है। यह जानकारी मंगलवार को अपर मेलाधिकारी विवेक चतुर्वेदी ने दी।
उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री के प्रस्तावित कार्यक्रम की तैयारी की जा रही है। संगम नोज पर एक वृहद पंडाल तैयार किया जा रहा है। इसके साथ ही वहां मिट्टी की लेबलिंग कराया जा रहा है। वहां पर प्रधानमंत्री के कार्यक्रम स्थल पर पार्किंग एवं सुरक्षा की दृष्टि से भारी पुलिस बल लगाया जाएगा। 8 दिसम्बर को एसपीजी और 9 दिसम्बर को पीएमओं की टीम यहां पहुंच जाएगी।
विश्व के सबसे मेले महाकुंभ का औपचारिक रूप से प्रधानमंत्री मां गंगा का पूजन एवं आरती करके शुभारंभ करेंगे। यह एक ऐतिहासिक पल होगा। ऐसे शुभ मौके पर वह मेले में आए हुए संतों एवं भक्तों को संबोधित करेंगे।
महाकुंभ मेले को दिव्य एवं भव्य बनाने के लिए तैयारी जोरों पर जारी है। मेला शुरू होने में एक माह से अधिक का समय है। समय से पूरी तैयारी कर ली जाएगी।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / रामबहादुर पाल