वार्ड उपचुनाव के लिए छह प्रत्याशियों ने किया नामांकन
वार्ड उपचुनाव के लिए छह प्रत्याशियों ने किया नामांकन
वार्ड उपचुनाव के लिए छह प्रत्याशियों ने किया नामांकन


वैश्य मुस्लिम बाहुल वार्ड में तीन मुस्लिम तथा तीन वैश्य महिलाओं के हुए नामांकन

हाथरस, 03 दिसंबर (हि.स.)। नगर पंचायत सादाबाद के वार्ड संख्या 17 में होने वाले सदस्य पद के उपचुनाव के लिए मंगलवार को चार और महिला प्रत्याशियों द्वारा अपने नामांकन प्रस्तुत किए गए। इस प्रकार अब तक छह महिला प्रत्याशियों द्वारा नामांकन कराए जा चुके हैं।

बता दें कि वार्ड नंबर 17 की सभासद सुनीता अग्रवाल के निधन के बाद पिछले 6 महीने से यह वार्ड खाली था शासन द्वारा घोषित की गई तिथियां के अनुसार आठ महिला आवेदकों द्वारा नामांकन पत्र खरीदे गए थे। इनमें से सोमवार को रेनू अग्रवाल पत्नी राजेश जिंदल, भावना अग्रवाल पत्नी मनोज जिंदल द्वारा नामांकन किया जा चुका है। मंगलवार को समाजवादी पार्टी द्वारा भूरी पत्नी नवाब का नामांकन कराया गया, हालांकि अभी सपा का सिंबल नहीं मिला है। इसके अलावा अफसाना पत्नी इकराम, गुड़िया पत्नी भूरा, ममता अग्रवाल पत्नी मनीष कुमार द्वारा नामांकन पत्र प्रस्तुत किए गए हैं।

यहां बता दें कि इस वार्ड के मतदाताओं की संख्या 1897 के करीब है जिसमें से करीब 750 हिंदू मतदाता हैं तथा 1147 मुस्लिम मतदाता हैं, करीब 15 वर्ष पूर्व ये वार्ड विकसित हुआ है। जिसमें दो बार सुनीता अग्रवाल एक बार अनुपम जिंदल तथा एक बार श्रीपाल बघेल विजयी निर्वाचित हुए हैं। लेकिन मुस्लिम प्रत्याशी आज तक इस बार से चुनाव नहीं जीत सका है लेकिन इस बार तीन वैश्य महिला प्रत्याशी तथा तीन मुस्लिम महिला प्रत्याशी ने नामांकन करने से वार्ड का चुनाव रोचक स्थिति में पहुंच सकता है। 6 लोगों द्वारा किए गए नामांकन के बाद नाम वापसी के उपरांत ही चुनाव की स्थिति स्पष्ट हो सकेगी।

वार्ड नंबर 17 नगर पंचायत सादाबाद के सभासद उप चुनाव हेतु सपा समर्थित उम्मीदवार भूरी बेगम पत्नी नवाब मुल्ला का पर्चा दाखिल में शामिल पूर्व सपा जिलाध्यक्ष चौधरी भाजुद्दीन व सपा ज़िलामहासचिव जैनुद्दीन चौधरी , वरिष्ठ नेता मंसूर अहमद व हाफिज शफीक कुरैशी , मास्टर रफीक , सभासद गण हमीद ख़ान अब्बासी , मोहम्मद चाँद , नासिर अब्बासी , अनीश हाजी जी , जफ़रुद्दीन राईन , असलम क़ुरैशी , बबलू वीआईपी फर्नीचर , शाहिद ख़ान , आमिर ख़ान , आसिफ़ राइन व अन्य मौजूद रहे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / मदन मोहन राना