सरूपथार डाकघर में डकैती
गोलाघाट (असम), 03 दिसंबर (हि.स.)। गोलाघाट जिले के सरूपथार स्थित डाकघर से डकैतों के एक गिरोह ने रुपये लूट लिए। लूट की वारदात सरूपथार थाने की नाक के नीचे हुई। घटना सोमवार की शाम करीब चार बजे की है। पुलिस ने मंगलवार को बताया कि सरूपथार में थाने से करी
सरूपथार डाकघर में डकैती


गोलाघाट (असम), 03 दिसंबर (हि.स.)। गोलाघाट जिले के सरूपथार स्थित डाकघर से डकैतों के एक गिरोह ने रुपये लूट लिए। लूट की वारदात सरूपथार थाने की नाक के नीचे हुई। घटना सोमवार की शाम करीब चार बजे की है।

पुलिस ने मंगलवार को बताया कि सरूपथार में थाने से करीब तीन सौ मीटर की दूरी पर स्थित डाकघर से बाइक सवार तीन डकैतों के समूह ने चतुराई से करीब एक लाख तीस हजार रुपये लूट लिए। पोस्ट ऑफिस के पोस्ट मास्टर से डकैतों ने रुपये लूटे। सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।

हिन्दुस्थान समाचार / श्रीप्रकाश