Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
लखनऊ, 3 दिसंबर (हि.स.)। उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव द्वारा लोकसभा में दिये गये भाषण की आलोचना की है। केशव प्रसाद मौर्य ने कहा है कि समाजवादी पार्टी के आचरण को देखते हुए, अब उसे मुस्लिम लीग में विलय कर लेना चाहिए, या फिर नाम बदलकर ‘नमाज़वादी पार्टी’ रख लेना चाहिए। 2027 में ‘समाप्तवादी पार्टी’ बनना तो तय है।
उप मुख्यमंत्री ने एक्स पर लिखा कि अखिलेश यादव आपका लोकसभा में आज दिया गया भाषण झूठ का पुलिंदा था, जो आपकी गरिमा और सच्चाई दोनों के खिलाफ है। संभल मामले में परिवार डेवलेपमेंट एजेंसी के निदेशक एंड कंपनी द्वारा की जा रही वोट बैंक की राजनीति का न केवल मैं, बल्कि पूरा उत्तर प्रदेश कड़ा विरोध करता है। मुस्लिम वोट बैंक खिसकने से बचाने की बौखलाहट में उठाया गया हर क़दम 2014 से 2024 तक के पांच चुनावों की तरह, फेल होना तय है।
लोकतंत्र की ताकत, डबल इंजन सरकार की उपलब्धियां, कार्यकर्ताओं का परिश्रम और जनता के आशीर्वाद से, भाजपा 2027 में 2017 जैसी ऐतिहासिक विजय दोहराएगी। भाजपा ही वर्तमान, भाजपा ही भविष्य। एक हैं तो सेफ हैं, एक हैं तो जीत है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / बृजनंदन