प्रॉपर्टी हिस्सेदारी के विवाद में सुपारी देकर कराई थी मंजेश की हत्या, दाे और गिरफ्तार 
- मंजेश हत्याकांड में अब तक चार गिरफ्तार- पुलिस टीम काे दस हजार पुरस्कार का ऐलानदेहरादून, 3 दिसंबर (हि.स.)। पटेलनगर क्षेत्र में प्रॉपर्टी डीलर मंजेश कुमार की हत्या के मामले में दो आरोपितों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। मंजेश की हत्या प्रॉपर्टी में ह
प्रॉपर्टी डीलर मंजेश हत्याकांड का खुलासा करते एसएसपी अजय सिंह व पीछे खड़े गिरफ्तार आराेपित।


- मंजेश हत्याकांड में अब तक चार गिरफ्तार- पुलिस टीम काे दस हजार पुरस्कार का ऐलानदेहरादून, 3 दिसंबर (हि.स.)। पटेलनगर क्षेत्र में प्रॉपर्टी डीलर मंजेश कुमार की हत्या के मामले में दो आरोपितों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। मंजेश की हत्या प्रॉपर्टी में हिस्सेदारी को लेकर चल रहे विवाद को लेकर हुई थी। संजय फौजी नाम के व्यक्ति ने मोटी रकम में मंजेश को मारने की सुपारी अर्जुन को दी थी। इस मामले में पुलिस पहले ही दो लोगों को गिरफ्तार कर चुकी है। एसएसपी ने इस घटना का खुलासा करनेवाली पुलिस टीम काे दस हजार रुपये का पुरस्कार देने का ऐलान किया है।

एसएसपी अजय सिंह ने मंगलवार को प्रॉपर्टी डीलर हत्याकांड का खुलासा करते हुए बताया कि 30 नवंबर 2024 को थाना पटेलनगर को सूचना मिली कि यमुनोत्री विहार चंद्रबनी में एक व्यक्ति की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई है। उसकी शिनाख्त प्रॉपर्टी डीलर मंजेश कुमार के रूप में हुई। मृतक मंजेश के भाई सचिन कुमार की तहरीर में सचिन और अर्जुन पर हत्या का आरोप लगाया था। इस पर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई कर भगवानपुर हरिद्वार निवासी सचिन (29) को गिरफ्तार किया और अर्जुन की गिरफ्तारी के लिए कई स्थानों पर छापेमारी की।बाद में ग्राम बिजोली सोनीपत निवासी अर्जुन (29) को भी झझर कोर्ट से गिरफ्तार कर लिया गया था। पुलिस के अनुसार उसने हत्या की साजिश में शामिल होने की बात स्वीकार की थी।

एसएसपी ने बताया कि दोनों से पूछताछ में सामने आया कि मंजेश और संजय फौजी के बीच प्रॉपर्टी डीलिंग के कारण विवाद था। फौजी ने अर्जुन को 10 करोड़ रुपये का लालच देकर मंजेश की हत्या करवाई थी। इसके बाद पुलिस ने मंगलवार काे जलवायु टावर झाझरा प्रेमनगर निवासी घटना का मास्टरमाइंड संजय उर्फ फौजी (42) और बुलाकीवाला प्रेमनगर निवासी अफजल मलिक (29) को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने अफजल के पास से मृतक की चेन और अंगूठी बरामद हुई थी। घटना का खुलासा करने वाली पुलिस टीम को एसएसपी अजय सिंह ने 10 हजार रुपये के पुरस्कार से पुरस्कृत करने की घोषणा की है।

हिन्दुस्थान समाचार / कमलेश्वर शरण