Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
नई दिल्ली, 03 दिसंबर (हि.स.)। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु आज से सात दिसंबर तक ओडिशा के दौरे पर रहेंगी। वो आज सबसे पहले पंडित रघुनाथ मुर्मु की नई प्रतिमा का अनावरण करेंगी और भुवनेश्वर में आदिम ओवार जरपा जाहेर का दौरा करेंगी। उनके कार्यक्रम का विवरण भारत सरकार के पत्र एवं सूचना कार्यालय (पीआईबी) ने जारी किया है।पीआईबी के अनुसार, राष्ट्रपति मुर्मु चार दिसंबर को पुरी के श्री जगन्नाथ मंदिर में दर्शन और पूजा करेंगी। वह पुरी के गोपबंधु आयुर्वेद महाविद्यालय की 75वीं वर्षगांठ के अवसर पर आयोजित समारोह में भी शामिल होंगी। इसके अलावा पुरी के ब्लू फ्लैग बीच पर नौसेना दिवस समारोह और परिचालन प्रदर्शन में सम्मिलित होंगी।पत्र एवं सूचना कार्यालय के अनुसार, राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु पांच दिसंबर को ओडिशा कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय भुवनेश्वर के 40वें दीक्षांत समारोह में शामिल होंगी। इसके बाद भुवनेश्वर में नए न्यायिक न्यायालय परिसर का भी उद्घाटन करेंगी। छह दिसंबर को राष्ट्रपति उपरबेड़ा में छात्रों और ग्रामीणों से बातचीत करेंगी। इसके बाद राइरंगपुर में महिला महाविद्यालय की छात्राओं और शिक्षकों से भी बातचीत करेंगी।पीआईबी के अनुसार, अगले दिन सात दिसंबर को राष्ट्रपति बांगिरिपोसी-गोरुमहिसानी, बुरामारा-चाकुलिया और बादामपहाड़-केंदुझारगढ़ रेल लाइन, जनजातीय अनुसंधान एवं विकास केंद्र, राइरंगपुर, दंडबोस हवाई अड्डा, राइरंगपुर और उप-मंडल अस्पताल, राइरंगपुर सहित विभिन्न परियोजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन करेंगी।
हिन्दुस्थान समाचार / मुकुंद