प्रधानमंत्री मोदी ने तमिलनाडु के मुख्यमंत्री स्टालिन से बात की, हरसंभव मदद का आश्वासन दिया
नई दिल्ली, 3 दिसंबर (हि.स.)। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मंगलवार को तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन से बात की और राज्य में बाढ़ की स्थिति का जायजा लिया। टेलीफोन पर बातचीत के दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने केंद्र की ओर से तमिलनाडु को हर संभव मदद का
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम.के. स्टालिन (फाइल फोटो)


नई दिल्ली, 3 दिसंबर (हि.स.)। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मंगलवार को तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन से बात की और राज्य में बाढ़ की स्थिति का जायजा लिया। टेलीफोन पर बातचीत के दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने केंद्र की ओर से तमिलनाडु को हर संभव मदद का आश्वासन भी दिया।

प्रधानमंत्री से बातचीत की जानकारी साझा करते हुए स्टालिन ने एक्स पर पोस्ट कर कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मुझसे फोन पर संपर्क किया और तमिलनाडु में चक्रवात फेंजल से हुए गंभीर नुकसान के बारे में जानकारी ली।

स्टालिन ने कहा कि उन्होंने प्रधानमंत्री को सूचित किया कि राज्य सरकार आपदा से प्रभावी ढंग से निपट रही है और प्रभावित लोगों को राहत सहायता प्रदान की जा रही है।

उन्होंने कहा कि मैंने अपनी मांग दोहराई कि तूफान के कारण हुए नुकसान के व्यापक मूल्यांकन और लोगों को राहत प्रदान करने के लिए केंद्रीय समिति को भेजा जाना चाहिए। मुझे विश्वास है कि प्रधानमंत्री तमिलनाडु के इस अनुरोध पर तुरंत विचार करेंगे और उचित कदम उठाएंगे।

इससे पहले मुख्यमंत्री ने एक अन्य पोस्ट में कहा कि चक्रवाती तूफान फेंजल ने तमिलनाडु के 14 जिलों में अभूतपूर्व तबाही मचाई है, जिससे 1.5 करोड़ लोग प्रभावित हुए हैं, 2.11 लाख हेक्टेयर कृषि भूमि जलमग्न हो गई है और महत्वपूर्ण बुनियादी ढांचे को नुकसान पहुंचा है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / सुशील कुमार