सड़क हादसे में अधेड़ की मौत, कपड़ों से हुई पहचान
मीरजापुर, 3 दिसंबर (हि.स.)। मड़िहान थाना क्षेत्र के अमोई गांव के पास लालगंज-कलवारी मार्ग पर सोमवार रात एक दर्दनाक सड़क हादसे में 48 वर्षीय व्यक्ति की मौत हो गई। मृतक की पहचान अमोई गांव निवासी मुन्ना सोनी के रूप में हुई है। हादसे के बाद शव सड़क पर खून
सड़क हादसे में अधेड़ की मौत, कपड़ों से हुई पहचान


मीरजापुर, 3 दिसंबर (हि.स.)। मड़िहान थाना क्षेत्र के अमोई गांव के पास लालगंज-कलवारी मार्ग पर सोमवार रात एक दर्दनाक सड़क हादसे में 48 वर्षीय व्यक्ति की मौत हो गई। मृतक की पहचान अमोई गांव निवासी मुन्ना सोनी के रूप में हुई है। हादसे के बाद शव सड़क पर खून से लथपथ पड़ा मिला, जिससे क्षेत्र में हड़कंप मच गया।

पुलिस के अनुसार, मुन्ना सोनी सोमवार को रिश्तेदारी में एक कार्यक्रम में शामिल होने गए थे। देर रात घर लौटते समय, जब वह पैदल चल रहे थे, तभी घर से करीब 500 मीटर की दूरी पर एक तेज रफ्तार ट्रक ने उन्हें टक्कर मार दी। हादसे में उनका सिर बुरी तरह कुचल गया, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई।

घटना के बाद शव कई घंटों तक सड़क पर पड़ा रहा। राहगीरों ने शव देखा और ग्रामीणों को सूचना दी। इसके बाद मौके पर परिजन पहुंचे और मुन्ना की पहचान उनके कपड़ों के आधार पर की।

सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ने प्रारंभिक जांच में बताया कि यह हादसा किसी अज्ञात वाहन की टक्कर से हुआ है। परिजनों की ओर से तहरीर मिलने पर मामले की गहराई से जांच की जाएगी।

घटना से परिवार में मातम का माहौल है। ग्रामीणों ने प्रशासन से अज्ञात वाहन चालक को जल्द पकड़ने और पीड़ित परिवार को मुआवजा दिलाने की मांग की है।

हिन्दुस्थान समाचार / गिरजा शंकर मिश्रा