असम के मुख्यमंत्री ने की नितिन गडकरी से मुलाकात
- गुवाहाटी रिंग रोड, राजमार्ग परियोजनाओं की समीक्षा की नई दिल्ली/गुवाहाटी, 03 दिसंबर (हि.स.)। असम के मुख्यमंत्री डॉ. हिमंत बिस्व सरमा ने मंगलवार को केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी से उनके कार्यालय में मुलाकात की और असम में चल रह
केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी के साथ मंगलवार को नई दिल्ली में असम के मुख्यमंत्री डॉ हिमंत बिस्व सरमा की हुई बैठक की तस्वीर।


केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी के साथ मंगलवार को नई दिल्ली में असम के मुख्यमंत्री डॉ हिमंत बिस्व सरमा की हुई बैठक की तस्वीर।


- गुवाहाटी रिंग रोड, राजमार्ग परियोजनाओं की समीक्षा की

नई दिल्ली/गुवाहाटी, 03 दिसंबर (हि.स.)। असम के मुख्यमंत्री डॉ. हिमंत बिस्व सरमा ने मंगलवार को केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी से उनके कार्यालय में मुलाकात की और असम में चल रही कई राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजनाओं पर चर्चा की।

सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय और असम सरकार के वरिष्ठ अधिकारियों की मौजूदगी में हुई इस बैठक में गुवाहाटी रिंग रोड समेत चल रही राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजनाओं पर विस्तार से चर्चा की गई।

एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर केंद्रीय मंत्री ने लिखा, आज दिल्ली में असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्व सरमा और वरिष्ठ अधिकारियों के साथ गुवाहाटी रिंग रोड समेत चल रही राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजनाओं पर चर्चा की।

राज्य में प्राथमिकता वाली बुनियादी ढांचा परियोजनाओं को गति देने में गडकरी के अटूट समर्थन को स्वीकार करते हुए, मुख्यमंत्री डॉ. सरमा ने भी एक्स पर लिखा, यह साझा करते हुए खुशी हो रही है कि केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी के साथ एक बेहतरीन बैठक संपन्न हुई। मैं असम में प्राथमिकता वाली बुनियादी ढांचा परियोजनाओं को गति देने और उन्हें समय पर पूरा करने में मंत्रालय के अटूट समर्थन से वास्तव में प्रभावित हूं।

बैठक में लिए गए प्रमुख निर्णयों पर प्रकाश डालते हुए, डॉ. सरमा ने पोस्ट किया, असम की तीन प्रमुख बुनियादी ढांचा परियोजनाओं - गुवाहाटी रिंग रोड, काजीरंगा एलिवेटेड कॉरिडोर, गहपुर और नुमलीगढ़ के बीच अंडरवाटर टनल के निर्माण की समय पर शुरुआत, राष्ट्रीय राजमार्ग के जोरहाट-डिब्रूगढ़ खंड पर हमारी पिछली प्रतिक्रिया के बाद त्वरित प्रगति तथा बाइहाटा चारिआली से मिशन चरियाली राजमार्ग को डबल लेन करने की समीक्षा की गई।

उल्लेखनीय है कि 22 अक्टूबर को राष्ट्रीय राजधानी में आयोजित पिछली समीक्षा बैठक में कई राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजनाओं पर चर्चा हुई थी, जिनमें 121 किलोमीटर लंबी गुवाहाटी रिंग रोड, काजीरंगा एलिवेटेड कॉरिडोर, जोरहाट से डिब्रूगढ़ तक चार लेन का राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 37 और ब्रह्मपुत्र पर कमलाबाड़ी और निमातिघाट को जोड़ने वाला माजुली पुल शामिल है। माजुली और जोरहाट को जोड़ने वाले पुल के निर्माण के संबंध में सभी हितधारकों के साथ 2 अक्टूबर को सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय में एक बैठक हुई। काम की धीमी प्रगति से संबंधित सभी प्रासंगिक पहलुओं पर विस्तार से चर्चा की गई। यह निर्णय लिया गया कि मौजूदा ठेकेदार को बदल दिया जाएगा और नए ठेकेदार की पहचान करने की प्रक्रिया प्राथमिकता के आधार पर शुरू होगी और तय समयसीमा पूरी न होने पर निवर्तमान ठेकेदार की प्रदर्शन गारंटी जब्त कर ली जाएगी। माजुली पुल परियोजना को तेजी से आगे बढ़ाने के लिए गडकरी द्वारा लिए गए निर्णायक निर्णयों को स्वीकार करते हुए, मुख्यमंत्री डॉ. सरमा ने एक्स पर लिखा, इस मामले का संज्ञान लेने के लिए मंत्रालय का आभार। हम किए जा रहे प्रयासों की सराहना करते हैं और आशा करते हैं कि इस महत्वपूर्ण परियोजना के लिए समय-सीमा जल्द से जल्द पूरी हो जाएगी।

हिन्दुस्थान समाचार / श्रीप्रकाश