Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
ढाका, 03 दिसंबर (हि.स.)। बांग्लादेश में भारतीय दूत ने ढाका के समन का जवाब दिया है। त्रिपुरा के अगरतला स्थित बांग्लादेश के उच्चायोग पर हमले के बाद भारतीय उच्चायुक्त प्रणय वर्मा को बांग्लादेश के विदेश मंत्रालय ने समन भेजा था।
बीडीन्यूज24डॉटकॉम के अनुसार, वर्मा आज शाम चार बजे कार्यवाहक विदेश सचिव एम. रियाज हमीदुल्ला के कार्यालय पहुंचे और जवाब दिया। इस बारे में पूछे जाने पर विदेश मामलों के सलाहकार तौहीद हुसैन ने कहा, उन्हें आने के लिए कहा गया था।
इस वेबसाइट के अनुसार, हिंदू संघर्ष समिति ने हिंदू संत चिन्मय कृष्ण दास ब्रह्मचारी की गिरफ्तारी के विरोध में अगरतला मिशन के बाहर विरोध प्रदर्शन के दौरान वहां तोड़फोड़ कर बांग्लादेश के राष्ट्रीय ध्वज को उतार दिया था। अब इस मसले पर राजनीति भी तेज हो गई है।
बांग्लादेश की अंतरिम सरकार में कानूनी मामलों के सलाहकार आसिफ नजरूल ने अगरतला स्थित बांग्लादेश के राजनयिक मिशन में तोड़फोड़ की घटना को भारत की नाकामी बताया है। आसिफ नजरूल ने फेसबुक पोस्ट में लिखा, ''हम समानता और परस्पर सम्मान आधारित मित्रता में यकीन रखते हैं। शेख हसीना सरकार ने चुनाव के बिना सत्ता में बने रहने के लिए भारत समर्थक नीति का पालन किया, लेकिन भारत को यह समझना चाहिए कि यह शेख हसीना का बांग्लादेश नहीं है।''
-------------
हिन्दुस्थान समाचार / मुकुंद