Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
भोपाल, 03 दिसंबर (हि.स.)। पुलिस महानिदेशक कैलाश मकवाना ने मंगलवार को पुलिस मुख्यालय भोपाल से वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से प्रदेश के समस्त जोनल अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक, पुलिस महानिरीक्षक, उप पुलिस महानिरीक्षक एवं पुलिस अधीक्षकों की बैठक ली।
बैठक में डीजीपी ने कहा कि हमें प्रोफेशनल पुलिसिंग की ओर बढ़ना है। अकाउंटबिलिटी, रिस्पोन्सनेस, डिसिप्लीन, यूनिफार्म सर्विस होने के चलते अनिवार्यत: कायम रखना हैं। हमें रूल ऑफ लॉ अर्थात कानून सर्वोपरी है, को ध्यान में रखते हुए कानून के अनुसार कार्य करना हैं। हमारा आचरण निष्ठा और ईमानदारी युक्त हो तथा किसी भी तरह की नशाखोरी, भ्रष्ट्राचार आदि से दूर रहें।
सिंहस्थ 2028 की तैयारी पूरी तत्परता से करें-
डीजीपी ने कहा कि सिंहस्थ-2028 मेगा इंवेंट है इसकी तैयारी में ओर गतिशीलता लाने की जरूरत है। उज्जैन के सराउंडिंग जिलों में भी पर्याप्त व्यवस्था सुनिश्चित करना है। समय पर प्लान बनाकर शासन को भेजना है ताकि सभी व्यवस्थाएं चाक चौबंद हो सकें।
डीजीपी ने निर्देशित किया कि सायबर क्राइम, अवैध नशे के कारोबार और यातायात सुरक्षा पर तत्काल प्रभावशाली कार्य किया जाना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि हमारा कर्तव्य है कि हम अपनी युवा पीढ़ी को नशे की गिरफ्त में आने से रोकें। इसलिए सभी स्कूल, कॉलेज में पुलिस अधिकारी पहुंचे और व्यापक जागरूकता अभियान चलाएं। इसके लिए मीडिया के सभी माध्यम, शार्ट वीडियो, पंपलेट, संगोष्ठी आदि करें।
थाना स्टॉफ बदमाशों पर सख्ती रखे-
उन्होंने कहा कि सीटिजन सेंट्रिक सर्विसेज, जो पुलिस द्वारा दी जा रही है उनका रिव्यू करें और कौन सी सेवाएं दी जा सकती है, उन्हें जोड़ने की संभावनाओं पर विचार करें। अत: अपने अधिनस्थ स्टॉफ को अपडेटेड रखें और उन्हें इम्पावर्ड करें। थाना स्टॉफ आमजन से संवेदनशीलतापूर्ण सद्व्यवहार करें और बदमाशों से सख्ती से निपटें। बेसिक पुलिसिंग को मजबूत करने के लिए ध्यान देने की आवश्यकता है। परेड निर्धारित समय पर हो। अधिकारी अपने-अपने कार्य क्षेत्र में सरप्राइज विजिट करें तथा सुपरविजन नोट भी देना सुनिश्चित करें। पुलिस की दृश्यता सड़कों पर विशेषकर सायंकाल में होना चाहिए।
डीजीपी ने कहा कि हमें अपनी विश्वसनीयता आमजन के बीच स्थापित करना होगा। अच्छे पुलिसकर्मियों को रिवार्ड और बुरे को दंडित करना सुनिश्चित करें।
हिन्दुस्थान समाचार / राजू विश्वकर्मा