Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
ग्वालियर, 3 दिसंबर (हि.स.)। असुरक्षित एवं अवैध तरीके से घरेलू गैस के बड़े सिलेण्डर से छोटे सिलेण्डर भरने की प्रवृत्ति पर रोक लगाने और घरेलू गैस का दुरुपयोग रोकने के लिये जिला प्रशासन के निर्देश पर खाद्य विभाग द्वारा विशेष मुहिम चलाई जा रही है। इस मुहिम के तहत मंगलवार को खाद्य विभाग की टीम ने लश्कर क्षेत्र में छापामार कार्रवाई कर घरेलू गैस के 11 सिलेण्डर जब्त किए हैं। जिन दुकानों से यह सिलेण्डर जब्त किए गए हैं, उनके संचालकों के तहत आवश्यक वस्तु अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज किए गए हैं।
कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी महावीर सिंह राठौर ने बताया कि बंसल गैस रिफिलिंग सेंटर से 5 सिलेण्डर, धाकड़ इलेक्ट्रीकल से 4 सिलेण्डर व लक्ष्मीगंज चौराहा स्थित सांवरिया सेठ नाश्ता सेंटर से 2 सिलेण्डर जब्त किए गए हैं। जब्त किए गए ये सभी 11 सिलेण्डर हिमांशु गैस एजेंसी की सुपुर्दगी में रखवाए गए हैं। इस कार्रवाई में सहायक आपूर्ति अधिकारी भदौरिया, कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी सौरभ जैन व महावीर सिंह राठौर शामिल थे।
जिलेवासियों से अपील की गई है कि घरेलू गैस के बड़े सिलेण्डर से छोटे सिलेण्डर न भरवाएं। यह अत्यंत असुरक्षित है और इस प्रकार भरवाए गए छोटे सिलेण्डर दुर्घटना का बड़ा कारण बन सकते हैं। खाद्य विभाग द्वारा स्पष्ट किया गया है कि जो दुकानदार बड़े सिलेण्डरों से अवैध तरीके से छोटे सिलेण्डर भरेंगे, उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जायेगी।
हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश तोमर