Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
-हादसे में तीन अन्य घायल, हालत गंभीर होने पर एक अज्ञात घायल कानपुर रेफरहमीरपुर, 03 दिसम्बर (हि.स.)। हमीरपुर जिले में कानपुर-सागर नेशनल हाइवे में मंगलवार को तेज रफ्तार टैंकर और ट्राला ट्रक की सीधी भिड़ंत में दो चालकों की मौके पर मौत हो गई वहीं दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और स्थानीय लोगों की मदद से ट्राला व टैंकर की केबिन में फंसे चालकों के शवों और घायलों को कड़ी मशक्कत के बाद बाहर निकाला और एम्बुलेंस से घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल पहुंचाया गया। जहां हालत गंभीर होने पर एक को कानपुर रेफर कर दिया गया है। हादसे में दोनों वाहनों के परखच्चे उड़ गए है। वहीं हाइवे में जाम लग गया। पुलिस ने क्षतिग्रस्त वाहनों को हटवाकर जाम खुलवाया।
हमीरपुर जिले के मौदहा कोतवाली क्षेत्र के मवईयां गांव के पास यह बीभत्स हादसा आज हुआ जिसमें दोनों वाहनों के चालकों की मौके पर ही मौत हो गई। सूचना पाते ही मौदहा कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची। अपर पुलिस अधीक्षक मनोज गुप्ता ने बताया कि टैंकर और ट्राला में आमने सामने टक्कर होने से दो चालकों की मौत हुई है जबकि पौथिया ललपुरा हमीरपुर निवासी मनोज कुमार (30) पुत्र मइयादीन व एक अन्य अज्ञात गंभीर रूप से घायल हो गये है जिन्हें एम्बुलेंस की मदद से इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हादसे में महोबा निवासी वीरेन्द्र पुत्र दीनदयाल भी घायल हुआ है। जिसे उपचार के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है। बताया कि क्षतिग्रस्त दोनों वाहनों को पुलिस ने कब्जे में लेकर हाइवे में आवागमन सामान्य कराया है। मौदहा कोतवाली प्रभारी ने बताया कि हादसे में दो अज्ञात चालकों की मौत हुई है जिसमें एक शव की पहचान भटीपुरा महोबा निवासी बफाती पुत्र शीबू के रूप में हुई है। इधर सदर अस्पताल की इमरजेंसी में तैनात डीसी सचान ने बताया कि घायलों में एक अज्ञात को हालत गंभीर होने पर कानपुर रेफर किया जा रहा है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / पंकज मिश्रा