नशा तस्कर गिरफ्तार, 3.36 किलोग्राम गांजा बरामद 
हरिद्वार, 03 दिसंबर (हि.स.)। नशामुक्त देवभूमि मिशन के तहत सघन चेकिंग के दौरान रानीपुर पुलिस व एएनटीएफ टीम ने मंगलवार को पथरी रोह पुल धनौरी जाने वाले तिराहा से पिंटू नामक युवक को मोटरसाइकिल सहित दबोचा है और उसके कब्जे से 3.36 किलोग्राम गांजा बरामद किय
गिरफ्तार नशा तस्कर


हरिद्वार, 03 दिसंबर (हि.स.)। नशामुक्त देवभूमि मिशन के तहत सघन चेकिंग के दौरान रानीपुर पुलिस व एएनटीएफ टीम ने मंगलवार को पथरी रोह पुल धनौरी जाने वाले तिराहा से पिंटू नामक युवक को मोटरसाइकिल सहित दबोचा है और उसके कब्जे से 3.36 किलोग्राम गांजा बरामद किया है।

आरोपित ने पूछताछ में बताया कि वह पैसों की तंगी के चलते कलियर से एक व्यक्ति से गांजा खरीदकर लाया था और सिडकुल में बेचने जा रहा था। रानीपुर थाना प्रभारी कमल मोहन भंडारी ने बताया कि आरोपित पिंटू पुत्र बाल चंद निवासी पाल मार्केट रावली महदूद थाना सिडकुल हरिद्वार के खिलाफ नारकोटिक्स अधिनियम में मुकदमा पंजीकृत कर अदालत में पेश करने के बाद जेल भेज दिया। साथ ही आरोपित की मोटरसाइकिल सीज कर दी गई।

हिन्दुस्थान समाचार / डॉ.रजनीकांत शुक्ला