महाकुम्भ में सितारों का संगम, गंगा पंडाल में जलवा बिखेरेंगे शंकर महादेवन, कैलाश खेर, सोनू निगम और श्रेया घोषाल
-महाकुम्भ में त्रिवेणी संगम के साथ ही बॉलीवुड के सितारों के सुरमयी संगम में भी डुबकी लगाएंगे श्रद्धालु -विशाल भारद्वाज, ऋचा शर्मा और जुबिन नौटियाल जैसे फेमस बॉलीवुड सिंगर भी अपनी प्रस्तुतियों से श्रद्धालुओं को करेंगे रोमांचित-भारत सरकार के संस्कृति म
महाकुम्भ


-महाकुम्भ में त्रिवेणी संगम के साथ ही बॉलीवुड के सितारों के सुरमयी संगम में भी डुबकी लगाएंगे श्रद्धालु -विशाल भारद्वाज, ऋचा शर्मा और जुबिन नौटियाल जैसे फेमस बॉलीवुड सिंगर भी अपनी प्रस्तुतियों से श्रद्धालुओं को करेंगे रोमांचित-भारत सरकार के संस्कृति मंत्रालय के सहयोग से उप्र संस्कृति विभाग करेगा सांस्कृतिक संध्या का आयोजन

प्रयागराज, 03 दिसम्बर (हि.स.)। महाकुम्भ में सिर्फ देश और विदेश के श्रद्धालु गंगा, यमुना और सरस्वती के संगम में पवित्र डुबकी ही नहीं लगाएंगे, बल्कि वो बॉलीवुड के सितारों के संगम से भी सराबोर होंगे। मेला क्षेत्र में बन रहे गंगा पंडाल में ये सितारे पूरे महाकुम्भ के दौरान अपनी प्रस्तुतियों से श्रद्धालुओं के लिए इस आध्यात्मिक और सांस्कृतिक महाआयोजन को और अधिक पावन बनाएंगे।

इनमें सिंगर और कम्पोजर शंकर महादेवन, कैलाश खेर, सोनू निगम, विशाल भारद्वाज, ऋचा शर्मा, जुबिन नौटियाल और श्रेया घोषाल जैसे सितारे अपनी प्रस्तुतियां देंगे। इस पूरे आयोजन को उत्तर प्रदेश संस्कृति विभाग भारत सरकार के संस्कृति मंत्रालय के सहयोग से आयोजित करेगा। इन कलाकारों की प्रस्तुतियों के लिए शेड्यूल भी प्रस्तावित किया गया है, लेकिन यह उनकी उपलब्धता पर निर्भर करेगा। आयोजन में सम्मिलित होने पर असमर्थता जताने पर उनकी जगह किसी अन्य कलाकार की प्रस्तुति का प्रयास किया जाएगा।

-10 जनवरी से प्रस्तावित हैं आयोजन प्रस्तावित योजना के अनुसार गंगा पंडाल में इन सितारों की प्रस्तुतियां आयोजित की जाएंगी। मेला क्षेत्र स्थित गंगा पंडाल में 10 हजार लोगों की मौजूदगी में यह कार्यक्रम सम्पन्न किया जाएगा। इसके लिए शाम 4 बजे से रात 8 बजे तक का समय निर्धारित किया गया है। सबसे महत्वपूर्ण यह है कि महाकुम्भ की शुरुआत भले ही 13 जनवरी से हो रही हो, लेकिन भक्तिमय सांस्कृतिक प्रस्तुतियों की शुरुआत 10 जनवरी से ही हो जाएगी। प्रस्तावित शेड्यूल के अनुसार 10 जनवरी को फेमस सिंगर और म्यूजिक कम्पोजर शंकर महादेवन अपनी प्रस्तुतियों से श्रद्धालुओं को झूमने पर मजबूर कर देंगे तो वहीं 11 जनवरी को प्रदेश की चर्चित लोकगायिका मालिनी अवस्थी अपनी प्रस्तुति से लोगों को मंत्रमुग्ध करेंगी।

-कैलाश खेर और सोनू निगम जादुई आवाज का बिखेरेंगे जलवाअपनी आवाज से लोगों को अपना दीवाना बनाने वाले सिंगर कैलाश खेर भी महाकुम्भ में लोगों को अपनी भक्तिमय सांस्कृतिक प्रस्तुतियों से सराबोर करने को उपस्थित रहेंगे। कैलाश खेर की प्रस्तुति के लिए 18 जनवरी का दिन प्रस्तावित है। इसी तरह 19 जनवरी की शाम को सोनू निगम भी श्रद्धालुओं के बीच अपनी जादुई आवाज का जलवा बिखेर सकते हैं। फेमस लोकगायिका मैथिली ठाकुर 20 जनवरी को, कविता पौडवाल 31 जनवरी को, विशाल भारद्वाज एक फरवरी, ऋचा शर्मा 2 फरवरी, जुबिन नौटियाल 8 फरवरी, रसिका शेखर 10 फरवरी, हंसराज रघुवंशी 14 फरवरी और श्रेया घोषाल 24 फरवरी को अपनी सुरीली आवाज से श्रद्धालुओं को आध्यात्म और श्रद्धा के रस में सराबोर करेंगे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / विद्याकांत मिश्र