Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
- एडवांटेज असम समिट में किया आमंत्रित
गुवाहाटी, 03 दिसंबर (हि.स.)। मुख्यमंत्री डॉ. हिम्मत बिस्व सरमा ने केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री जेपी नड्डा से मुलाकात की और उन्हें एडवांटेज असम समिट 2025 में शामिल होने के लिए आमंत्रित किया।
डॉ. सरमा ने नड्डा को पीएमजेएवाई, आयुष्मान आरोग्य मंदिर और अन्य केंद्रीय स्वास्थ्य संबंधी योजनाओं के कार्यान्वयन पर राज्य द्वारा की गई महत्वपूर्ण प्रगति के बारे में भी जानकारी दी।
एक्स माइक्रोब्लॉगिंग साइट एक्स पर मुख्यमंत्री ने पोस्ट किया, मुझे आज नई दिल्ली में भाजपा अध्यक्ष और केंद्रीय मंत्री जेपी नड्डा से मिलने का सौभाग्य मिला। असम के लोगों की ओर से, मैंने उन्हें एडवांटेज असम समिट 2025 में शामिल होने के लिए आमंत्रित किया। मैंने इस अवसर का उपयोग उन्हें स्वास्थ्य सेवा क्षेत्र को समर्थन देने के लिए पीएमजेएवाई, आयुष्मान आरोग्य मंदिर और अन्य केंद्रीय योजनाओं के कार्यान्वयन पर असम द्वारा की जा रही शानदार प्रगति के बारे में जानकारी देने के लिए भी किया।
हिन्दुस्थान समाचार / श्रीप्रकाश