Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
पांच दिन पूर्व पीरांवाली के पास पकड़े गए थे चंडीगढ़ बम विस्फोट के आरोपितहिसार, 3 दिसंबर (हि.स.)। सीआईए ने पांच दिन पूर्व मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किए गए दोनों अपराधियों को दो दिन के रिमांड पर लिया है। अस्पताल से छुट्टी मिलने के बाद सीआईए ने दोनों को अदालत में पेश करके आगामी जांच के लिए अदालत से रिमांड पर मांगा, जिस पर अदालत ने दोनों को दो दिन के रिमांड पर भेज दिया। मुठभेड़ के दौरान दोनों के पैर में गोली लगी थी। चंडीगढ़ पुलिस व सीआईए हिसार की टीम ने पांच दिन पूर्व चंडीगढ़ में एक क्लब के बाहर विस्फोट करने के मामले में मुठभेड़ के बाद दो आरोपियों को गिरफ्तार किया था। इनमें खरड़ निवासी 21 वर्षीय विनय व देवां निवासी अजीत शामिल है। मुठभेड़ के दौरान दोनों के पैर में गोली लगने के बाद सीआईए टीम ने दोनों को यहां के नागरिक अस्पताल में भर्ती करवाया था। इलाज के बाद चिकित्सकों ने दोनों को मंगलवार को डिस्चार्ज कर दिया, जिस पर सीआईए टीम ने दोनों को अदालत में पेश किया। अदालत में पेश करते हुए सीआईए ने बताया कि दोनों आरोपियों के तार किसी बड़ी गैंग से जुड़े हो सकते हैं, इसकी पूछताछ, हथियार लाने व अन्य मामलों की जानकारी के लिए इनके रिमांड की जरूरत है। सीआईए की दलाल को स्वीकार करते हुए अदालत ने विनय व अजीत को दो दिन के रिमांड पर सौंप दिया।ज्ञात रहे कि गत 29 नवंबर को हिसार सदर क्षेत्र के गांव पीरांवाली के पास हुई मुठभेड़ में दोनों को दबोचा गया था। खुद को घिरा हुआ देखकर इन्होंने पुलिस पर गोली चलाई थी, जिससे दो पुलिस कर्मचारियों को गोली लगी, लेकिन बुलैट प्रूफ जैकेट की वजह से उन्हें जानी नुकसान नहीं हुआ। पुलिस की जवाबी कार्रवाई में इन दोनों के पैर में गोली लगी और पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया।
हिन्दुस्थान समाचार / राजेश्वर