रामगढ़ में अलग-अलग स्थानों से दो बाइक की चोरी
रामगढ़, 3 दिसंबर (हि.स.)। रामगढ़ थाने में दो लोगों ने अलग-अलग स्थानों से बाइक चोरी हो जाने की शिकायत की है। पहली घटना में दो दिसंबर को सैनी होटल फैमिली रेस्टोरेंट के पार्किंग स्थल से पल्सर बाइक संख्या (जेएच 24सी 6614) चोरी चली गई। वारदात सीसीटीवी में
रामगढ़ थाना का फाइल फोटो


रामगढ़, 3 दिसंबर (हि.स.)। रामगढ़ थाने में दो लोगों ने अलग-अलग स्थानों से बाइक चोरी हो जाने की शिकायत की है। पहली घटना में दो दिसंबर को सैनी होटल फैमिली रेस्टोरेंट के पार्किंग स्थल से पल्सर बाइक संख्या (जेएच 24सी 6614) चोरी चली गई। वारदात सीसीटीवी में कैद हो गई। इस संबंध भुक्तभोगी चिन्तामनी पटेल ने रामगढ़ थाना में आवेदन देकर मामला दर्ज कराया है।

दूसरी घटना रजरप्पा थाना क्षेत्र के जमीरा निवासी मो. मेराज ने स्पलेंडर प्लस बाइक संख्या (जेएच 24ए 9366) चोरी हो जाने पर मामला दर्ज कराया है। इस मामले में पुलिस ने कांड संख्या 374/24 के तहत मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / अमितेश प्रकाश