Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
ढाका, 03 दिसंबर (हि.स.) । त्रिपुरा के अगरतला में बांग्लादेश के सहायक उच्चायोग पर हमले को लेकर इस्लामिक मूवमेंट ऑफ बांग्लादेश ने तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की । संगठन के अध्यक्ष एडवोकेट खैरुल अहसान ने जारी बयान में आरोप लगाया कि भारत, बांग्लादेश को अस्थिर करने का प्रयास कर रहा है। वह न केवल बांग्लादेश के आंतरिक मामलों में हस्तक्षेप कर रहा है, बल्कि अब अपने देश में भी कूटनीतिक शिष्टाचार को ताक पर रखकर बांग्लादेश के उच्चायोग और दूतावासों पर हमले करवा रहा है। खैरुल अहसान ने भारत सरकार से मांग की है कि इस हमले के पीछे जिम्मेदार लोगों को तुरंत गिरफ्तार कर कठोर सजा दी जाए। उन्होंने बांग्लादेश की अंतरिम सरकार से अपील की है कि भारत में हो रही इस तरह की घटनाओं को संयुक्त राष्ट्र में उठाया जाए। इस्लामिक मूवमेंट ऑफ बांग्लादेश के अध्यक्ष ने गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि भारत सरकार अपने राजनीतिक उद्देश्यों की पूर्ति के लिए इस प्रकार के कृत्य कर रही है, जो अंतरराष्ट्रीय कूटनीतिक मर्यादाओं का उल्लंघन है।
हिन्दुस्थान समाचार / ओम पराशर