Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
पटना, 03 दिसम्बर (हि.स.)। बिहार में मुजफ्फरपुर जिले के साहेबगंज थाना क्षेत्र के अंतर्गत दरिया छपरा शिव मंदिर के पास सोमवार देर रात सड़क दुघर्टना में तीन लोगों की मौत हो गई और एक गंभीर रूप से घायल हो गया।
पुलिस के मुताबिक कांटी थाने के पानापुर निवासी मो नूर महमद (37) और दरिया छपरा के मो सलीम (27) एक बाइक पर सवार होकर भोज खाकर लौट रहे थे। तभी पीछे से आ रहे एक अज्ञात वाहन ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी। इस हादसे में दोनों की मौके पर ही मौत हो गई।
इस दौरान, मो इम्तियाज (15) और मो रुस्तम (12) पैदल सड़क किनारे जा रहे थे। तेज रफ्तार वाहन ने उन्हें भी चपेट में ले लिया। इम्तियाज की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि रुस्तम को गंभीर हालत में एसकेएमसीएच रेफर किया गया है।घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय लोग और पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और घटना की जांच शुरू कर दी है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / गोविंद चौधरी