अररिया में दो पक्षों में आपसी विवाद में मारपी, 6 लोग घायल
फारबिसगंज/अररिया , 3 दिसंबर (हि.स.)।अररिया जिला मुख्यालय स्थित अजाद नगर वार्ड संख्या-20 में मंगलवार को आपसी विवाद में आधा दर्जन से ज्यादा लोग गंभीर रूप से घायल हो गए है। घायलों को स्थानीय लोगों की मदद से इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है
अररिया में दो पक्षों में आपसी विवाद में मारपीट 6 लोग घायल, जांच में जुटी पुलिस


अररिया में दो पक्षों में आपसी विवाद में मारपीट 6 लोग घायल, जांच में जुटी पुलिस


फारबिसगंज/अररिया , 3 दिसंबर (हि.स.)।अररिया जिला मुख्यालय स्थित अजाद नगर वार्ड संख्या-20 में मंगलवार को आपसी विवाद में आधा दर्जन से ज्यादा लोग गंभीर रूप से घायल हो गए है। घायलों को स्थानीय लोगों की मदद से इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

घायल के भाई मिराज खान ने बताया कि उनके पिता सगीर खान ने जमीन नसीर खान के चार बेटा नजरुल, नजीब, सजीब, साबिर चारों से रजिस्ट्री करवा कर ली थी। जिस पर बाउंड्री वॉल कराकर गाछ-वृक्ष लगाया गया था, उक्त विवाद को लेकर कुछ दिन पहले भी नजरुल के परिवार वालों से विवाद हुआ था। इसको लेकर उन्होंने नगर थाने में आवेदन देकर सोमवार को स्थानीय जनप्रतिनिधियों की मदद से पंचायती का डेट रखा था।

बताया जा रहा है कि किसी कारणवश सोमवार को पंचायती नहीं हो पाई। मंगलवार को मिराज का भाई इमरान जमीन पर पहुंच कर चापाकल गड़वा रहा था। तभी दूसरे पक्ष ने लाठी-डंडे दबिया कुदाल से उनके भाइयों पर वार कर दिया, जिसमें बीच बचाव के दौरान दोनों पक्ष के इमरान उर्फ लाडला, गुफरान, सलमा खानम, समीन खानम, तनवीर, सरफराज, पिंटू, जमशेद शाहिद आधा दर्जन से अधिक जख्मी हो गए। वही, सभी घायलों का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है। वही दोनों पक्षों की ओर से थाना में आवेदन दिया गया है। वही, इस घटना को लेकर प्रभारी थानाध्यक्ष संजीव कुमार ने बताया कि आवेदन मिला है। पुलिस मामले की जांच की रही है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / Prince Kumar