Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
नाहन, 29 दिसंबर (हि.स.)। दो दिन की अच्छी बारिश के बाद सिरमौर जिले के कई क्षेत्रों में घना कोहरा छाने लगा है। आज दोपहर तक जिला में सूर्य की रोशनी देखने को मिली लेकिन अचानक निचले क्षेत्रों से कोहरा ऊपरी क्षेत्रों की तरफ बढ़ने लगा। शाम होते-होते जिला मुख्यालय नाहन और आसपास के कई क्षेत्रों कोहरे से ढक गए।
कोहरे के कारण सड़क यातायात प्रभावित हो रहा है और ठंडी हवाओं में भी तेजी आई है। इस स्थिति से लोगों को विशेषकर सर्दी में मुश्किलें बढ़ रही हैं। जहां आमतौर पर मैदानी क्षेत्रों में कोहरा देखा जाता है वहीं बारिश के बाद यह अब ऊंचाई वाले क्षेत्रों में भी घना होने लगा है जिससे ठंड में और वृद्धि हो गई है।
स्थानीय लोगों का कहना है कि कोहरे के कारण दृश्यता कम हो गई है जिससे वाहन चालकों को सफर में कठिनाई हो रही है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / जितेंद्र ठाकुर