स्वास्थ्य सेवाओं काे लेकर जयराम ठाकुर ने सुक्खू सरकार पर उठाए सवाल
शिमला, 29 दिसंबर (हि.स.)। नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने शिमला से जारी एक बयान में प्रदेश सरकार पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा है कि राज्य सरकार के रवैये के कारण स्वास्थ्य सेवाएं चरमरा गई हैं और यह स्थिति बहुत जल्दी गंभीर परिणामों का कारण बन सकती है। ठा
jai ram thakur


शिमला, 29 दिसंबर (हि.स.)। नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने शिमला से जारी एक बयान में प्रदेश सरकार पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा है कि राज्य सरकार के रवैये के कारण स्वास्थ्य सेवाएं चरमरा गई हैं और यह स्थिति बहुत जल्दी गंभीर परिणामों का कारण बन सकती है। ठाकुर ने चेतावनी दी कि अगर सरकार का यही रवैया जारी रहा तो गंभीर बीमारियों से जूझ रहे लोगों को समय पर इलाज और दवाइयां नहीं मिल पाएंगी जिसका परिणाम जानलेवा हो सकता है।

उन्होंने बताया कि केंद्र सरकार द्वारा दवाओं के लिए धन उपलब्ध कराने के बावजूद सुक्खू सरकार दवा सप्लायरों को भुगतान नहीं कर रही है। इस कारण दवा सप्लाई 31 दिसंबर से रुकने की संभावना है। अगर दवाइयां नहीं मिलीं तो अस्पतालों में इलाज करवाने आने वाले लोगों को बड़ी परेशानी का सामना करना पड़ेगा।

जयराम ठाकुर ने कहा कि प्रदेश सरकार ने हिम केयर और आयुष्मान योजना का बजट भी रोक रखा है जिसके चलते हार्ट सर्जरी जैसी जरूरी ऑपरेशनों पर भी रोक लगी है। उन्होंने पूछा कि केंद्र सरकार द्वारा दिए गए धन का उपयोग राज्य सरकार क्यों नहीं कर रही यह समझ से परे है।

नेता प्रतिपक्ष ने प्रदेश सरकार की निष्क्रियता और नाकामी पर कड़ी आलोचना करते हुए कहा कि प्रदेश के अस्पतालों की व्यवस्था पूरी तरह से खराब हो गई है। उन्हें समय पर दवाइयां नहीं मिल रही हैं और ऑपरेशन टल रहे हैं। उन्होंने याद दिलाया कि उनकी सरकार के दौरान प्रदेशवासियों को महंगे से महंगे इंजेक्शनों और इलाज की मुफ्त सुविधाएं दी गई थीं लेकिन वर्तमान सरकार की उदासीनता के कारण अब लोगों का इलाज संकट में है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / सुनील शुक्ला