शिलाई क्षेत्र से हरिद्वार और चंडीगढ़ के लिए सीधी बस सेवा की मांग
नाहन, 29 दिसंबर (हि.स.)। सिरमौर जिले के शिलाई क्षेत्र के ग्रामीणों और स्थानीय लोगों ने उद्योग मंत्री हर्षवर्धन चौहान को हरिद्वार और चंडीगढ़ के लिए सीधी बस सेवा शुरू करने की मांग को लेकर एक प्रार्थना पत्र सौंपा है। स्थानीय लोगों का कहना है कि वर्तमान
शिलाई क्षेत्र से हरिद्वार और चंडीगढ़ के लिए सीधी बस सेवा की मांग


नाहन, 29 दिसंबर (हि.स.)। सिरमौर जिले के शिलाई क्षेत्र के ग्रामीणों और स्थानीय लोगों ने उद्योग मंत्री हर्षवर्धन चौहान को हरिद्वार और चंडीगढ़ के लिए सीधी बस सेवा शुरू करने की मांग को लेकर एक प्रार्थना पत्र सौंपा है।

स्थानीय लोगों का कहना है कि वर्तमान में उन्हें हरिद्वार या चंडीगढ़ जाने के लिए नाहन या पोंटा साहिब जाना पड़ता है, जहां बस बदलनी पड़ती है, जिससे समय और पैसे की भी बर्बादी होती है। अगर शिलाई से हिमाचल पथ परिवहन निगम की सीधी बस सेवा शुरू होती है तो इससे शिलाई क्षेत्र के लोग विशेष रूप से युवा वर्ग और ग्रामीणों को काफी लाभ मिलेगा।

स्थानीय निवासियों का मानना है कि सीधी बस सेवा से न केवल यात्रा की सुविधा बढ़ेगी बल्कि शिलाई और आसपास की पंचायतों के लोगों को भी अन्य बड़े शहरों से जुड़ने का मौका मिलेगा। उन्होंने उद्योग मंत्री से शीघ्र इस सुविधा को शुरू करने की अपील की है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / जितेंद्र ठाकुर