Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
कानपुर, 28 दिसंबर (हि.स.)। शहर के प्रसिद्ध उद्योगपति शुद्ध प्लस पान मसाला के निर्माता दीपक खेमका को जान से मारने की धमकी दी गई है। फोन पर उनसे कहा गया है कि यदि सुरक्षित व्यापार करना चाहते हो तो रुपए दे दो, नहीं तो जान से हाथ धो बैठोगे। ये धमकी भरा कॉल आने के बाद दीपक खेमका ने कोहना खाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है।
शहर के पार्वती बांगला रोड में रहने वाले शुद्ध प्लस पान वाला के निर्माता का नाम शहर में ही नहीं बल्कि प्रदेश के कई बड़े व्यापारियों में शुमार है। उनके द्वारा दी गई तहरीर के मुताबिक जब वह शुक्रवार को अपने निजी वाहन से अपनी फैक्ट्री जा रहे थे। तभी उनको किसी अनजान का कॉल आया उसने उनसे कहा कि, यदि आपको सुरक्षित व्यापार करना हो तो मेरे द्वारा बताए गए, नंबर पर कॉल बैक करो, लेकिन उन्होंने ऐसा नहीं किया। इस बीच बताए गए नंबर से उनके पास लगातार काल आती रही। जिसका उन्होंने कोई जवाब नही दिया। हालांकि कुछ देर बाद जब उन्होंने उस नंबर पर बात की तो उसने रुपए की मांग कर दी। जिस पर उन्होंने कहा कि मैं आपको रुपए नहीं दूंगा। लेकिन काल आने का यह सिलसिला बंद नहीं हुआ। अब उनके पास तीसरे नंबर से फोन आया, जिसमें कॉल करने वाले ने धमकी देते हुए कहा कि तुमने मेरी बात को ठुकरा कर अच्छा नहीं किया है। अब देखो तुम्हारे साथ क्या-क्या होता है?
मामला बड़े उद्योगपति से जुड़ा होने के चलते पुलिस ने शिकायत को गंभीरता से लिया है। कोहना थाना प्रभारी अवधेश कुमार ने अज्ञात कॉलर के खिलाफ मुकदमा कर मामले की जांच में जुट गए।
उधर जब यह मामला आला अधिकारियों तक पहुंचा तो उन्होंने भी इस पर संज्ञान लिया। डीसीपी सेंट्रल दिनेश त्रिपाठी ने कहा कि, जिस नम्बर से खेमका को कॉल की गई थी। वह अब स्विच ऑफ हो गया है। डिटेल के जरिए कॉल करने वाले का पता लगाया जा रहा है। हालांकि शुरुआती जांच में यह लग रहा है कि यह उन्हीं के यहां काम करने वाला कोई नौकर है। जो अपनी खुन्नस निकालने के एवज में इस तरह की हरकत कर रहा है। क्योकि कुछ समय पहले उसे नौकरी से निकाल दिया गया था। हालांकि अभी भी पुलिस की जांच जारी है।
हिन्दुस्थान समाचार / Rohit Kashyap