Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
शोणितपुर (असम), 29 दिसंबर (हि.स.)। धर्मेंद्र नाथ की गुमशुदगी के मामले में रंगिया पुलिस ने मुख्य आरोपित हिमांशु काकती और अमूल्य लहकर को ढेकियाजुली से रविवार को गिरफ्तार किया है।
पुलिस के अनुसार, दोनों आरोपितों ने अब तक कोई बयान नहीं दिया है। असम पुलिस के कानून-व्यवस्था उपमहानिरीक्षक पीके भुइयां ने कहा कि मामले की जांच तेज़ी से की जा रही है और अन्य आठ संदिग्धों को जल्द गिरफ्तार किया जाएगा।
सोमवार को पुलिस और एसडीआरएफ की टीम घटना स्थल पर दोबारा तलाशी अभियान चलाएगी। अधिकारियों ने भरोसा दिलाया कि इस केस को निष्पक्षता और सख्ती से सुलझाया जाएगा।
हिन्दुस्थान समाचार / श्रीप्रकाश